मधेपुर के दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप
मधेपुर के दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप टैक्स चोरी के लिये दुकानदार कर रहे गड़बड़ीटीम ने दवा का लिया सैंपल फ ोटो: 20 परिचय: दुकान में छापेमारी करती जांट टीम मधेपुर: मधुबनी के औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छ: सदस्यीय टीम ने शनिवार को मधेपुर बजार स्थित विजय मेडीकल […]
मधेपुर के दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप टैक्स चोरी के लिये दुकानदार कर रहे गड़बड़ीटीम ने दवा का लिया सैंपल फ ोटो: 20 परिचय: दुकान में छापेमारी करती जांट टीम मधेपुर: मधुबनी के औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छ: सदस्यीय टीम ने शनिवार को मधेपुर बजार स्थित विजय मेडीकल स्टोर में छापेमारी की. इस छापेमारी से बजार के सभी दवा दुकानदारो में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते दवा की प्राय: सभी दुकाने बंद हो गई. झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीश कुमार ने इस छापेमारी में मधेपुर के अंचल अधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव को दंडाधिकारी नियुक्त किया था. लगभग दो घंटों तक चली इस छापेमारी में टीम के सदस्यों ने दुकान के 109 प्रकार के दवाओं सहित दवा की कीमतों की जॉच की गई. छापेमारी के पश्चात जॉच टीम के द्वारा अंचल अधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपा गया. रिपोर्ट के अनुसार दवा दुकानदार के द्वारा 92 दवा का बिल प्रस्तुत नही किया गया. सात प्रकार की दवा में अधिक मूल्य पाया गया. जबकि चार प्रकार की मिस ब्रांडेड दवाएंे भी पाई गई. टीम की सदस्यों ने छ: संदिग्ध दबा का सैंपल सील बंद कर जॉच करने के लिये अपने साथ ले गई . जिसे सीआईपीएल गाजियाबाद सीडीएल कोलकता एवं बिहार ड्रग्स कंट्रोल को भेजा जाऐगा. बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राज्य आषधि नियंत्रंण पटना एवं जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देशानुसार इस छापेमारी का उद्येश्य दवा में टैक्स चोरी को रोकना, अधिक कीमतो में बेची जाने वाली दवा पर रोक लगाना, तथा मिस ब्रांडेड दवा की बिक्री पर रोक लगाया जाना है. इस छापेमारी में मधुबनी के लाईसेंस ओथरिटी औषधी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह, उपेंद्र नारायण पांडेय, राजेश कुमार, सुनिल कुमार मनोज कुमार दास शामिल थे.