उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 66 लाख गबन की प्राथमिकी दर्ज
उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गाड़ा टोल शाखा में 66 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है.
फुलपरास. उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गाड़ा टोल शाखा में 66 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. शाखा में पदस्थापित रहे तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मी की मिलीभगत से ऋण की सीमा में बढ़ोतरी की गई. मैनेजर सुबीर चौधरी ने सेवा से पदच्युत शाखा प्रबंधक विशाल आनन्द एवं दो कर्मी सहित 31 केसीसी ऋण खातों के खाताधारकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के मुताबिक उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक रहे दरभंगा जिला के रधेपूरा निवासी रामसकल पासवान के पुत्र विशाल आनंद बैंककर्मी रोहन गौतम एवं मुकेश कुमार ने 31 खाताधारकों के मिलीभगत से गबन 66 लाख उनहत्तर हजार दस रुपए एवं अस्सी पैसा सरकारी राशि का गबन किया है. 31 में दो ऋण खाता बैंक में शाखा प्रबंधक रहे हेम चंद्रा दत्ता के द्वारा स्वीकृत किया गया था. जिन्हें पूर्व के अन्य मामलों में बैंक सेवा से अनिवार्य सेवानिवृति की सजा दी गई है. शाखा प्रबंधक सुबीर चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है