किसान सलाहकारों को बदलने की सिफारिश

मधुबनीः किसान सलाहकार पंचायत स्तर पर अपने कार्यो से प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. राजनगर प्रखंड के पटवारा उत्तरी, भटसीमर पूर्वी व सिमरी पंचायत में ऐसा ही मामला सामने आया है. आजिज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इन पंचायतों के किसान सलाहकारों को बदलने की सिफारिश की है. बीडीओ हरिशरण पाल ने जिला कृषि पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 5:19 AM

मधुबनीः किसान सलाहकार पंचायत स्तर पर अपने कार्यो से प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. राजनगर प्रखंड के पटवारा उत्तरी, भटसीमर पूर्वी व सिमरी पंचायत में ऐसा ही मामला सामने आया है. आजिज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इन पंचायतों के किसान सलाहकारों को बदलने की सिफारिश की है. बीडीओ हरिशरण पाल ने जिला कृषि पदाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है.

जिसमें बताया गया है कि पटवारा उत्तरी के किसान सलाहकार हरिश्चंद्र सिंह, भटसीमर पूर्वी के सलाहकार आलोक भारती एवं सिमरी पंचायत के सलाहकार सुभाष सिंह मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. डीजल अनुदान से संबंधित आवेदन पत्र किसानों से मनमानी ढ़ंग से प्राप्त किया गया. कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर सही जवाब नहीं दिया गया. इतना ही नहीं पटवारा उत्तरी के किसान सलाहकार ने अपने रिश्तेदार के नाम पर पटवन की राशि प्राप्त की. सिमरी पंचायत के किसान सलाहकार द्वारा भी अपने को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version