मधुबनी : शाम होते ही देह व्यापार का धंधा करने वालों का फोन घनघना उठता है. फोन पर ही हर कुछ तय होता है. फिर निर्धारित जगह पर ग्राहक को बुला कर ग्राहक के पसंद के जगह पर देह व्यापार करने वाले चले जाते हैं.
आज भी मधुबनी शहर में यह धंधा फल फूल रहा है. कई लोग इस धंधे में शामिल है. सूत्रों की मानें तो शहर के कई जगह चिह्नित हैं जहां पर देह व्यापार करने वाले लोगों का कारोबार शाम होते ही शुरू हो जाता है. इन लोगों के काम का मुख्य श्रोत मोबाइल फोन ही है. ऐसा नहीं कि इनके जगह या धंधे की जानकारी पुलिस को नहीं है, लेकिन मामले में हाथ देने से पुलिस भीडरती है.
शहर के मालगोदाम रोड अनुमंडल कार्यालय के आस पास का क्षेत्र, पूर्व के एलआइसी कार्यालय, वाटसन स्कूल के समीप शाम होते ही आज भी कई रिक्शा लग जाते हैं. जिस पर देह व्यापार करने वाले का जमावड़ा लग जाता है. आम आदमी भले ही इस रिक्शा को नजर अंदाज कर आते जाते हैं, लेकिन इस कारोबार से जुड़े लोगों में इनके पहचान का यह नयी कोड है.
परमानेंट होते हैं रिक्शा चालक
देह व्यापार करने वालों का रिक्शा व रिक्शा चालक भी परमानेट ही होता है. ऐसा नहीं कि ये लोग हर दिन हर नये रिक्शा पर बैठती हैं. इनके कारोबार में लिप्त लोगों का ही रिक्शा व रिक्शा चालक भी होता है जो फोन पर ग्राहकों से सब कुछ तय होने के बाद ग्राहक के पास या तो कारोबार करने वालों को पहुंचा देते हैं या फिर ग्राहक के आने पर पहचान कराने का काम भी करते हैं.
पुलिस के लिए यह एक चुनौती बना हुआ है. जिस प्रकार से ये लोग अधिकांश मामले को रिक्शा व फोन पर ही डील कर लेते हैं. उससे इन्हें पकड़ना या इन पर हाथ डालने से पुलिस कतराती रहती है. ऐसा नहीं कि पुलिस ने इस धंधे में लिप्त लोगों को नहीं पकड़ा हो, करीब चार साल पूर्व इस धंधे में लिप्त महिलाओं को पुलिस ने गंगासागर चौक से दबोचा था, लेकिन जेेल जाने से पूर्व ही न सिर्फ ये लोग छूट गये थे, बल्कि पुलिस की फजीहत भी हुई थी.
सुनसान जगहों पर होता है कारोबार
देह व्यापार का कारोबार ना सिर्फ कई होटलों में संचालित होता है बल्कि शहर के बीचोबीच कई सरकारी परिसर में भी इस धंधे को संचालित किया जा रहा है. इस मामले में एलआइसी का पूर्व परिसर, मालगोदाम रोड, सदर अनुमंडल कार्यालय के परिसर के आस पास, वाटसन स्कूल के समीप का जगह इसके लिए खासा चर्चित रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया है कि जल्द ही इस दिशा में विशेष अभियान चलाया जायेगा. इससे धंधे से जुड़े लोगों को धड़-पकड़ की जायेगी. पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी से पुलिस को इस मामले में कुछ सफलता जरूर हाथ लगी है. पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार अागे की कार्रवाई की जायेगी.