आज से मधेसियों का आंदोलन होगा और सशक्त
मधवापुर : पिछले चार महीनों से नेपाल में जारी मधेस आंदोलन के बावजूद सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने की स्थिति को देखते हुए आज से इस आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा. इसके तहत आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए सभी आवंटित कैंप मुख्यालय पर केंद्रीय नेता क्रमश: विराट नगर के […]
मधवापुर : पिछले चार महीनों से नेपाल में जारी मधेस आंदोलन के बावजूद सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने की स्थिति को देखते हुए आज से इस आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा.
इसके तहत आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए सभी आवंटित कैंप मुख्यालय पर केंद्रीय नेता क्रमश: विराट नगर के मोरंग में संघीय समाजवादी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र यादव, भैरहवा बेलहिया में तमलोपा के महंथ ठाकुर, वीरगंज में सद्भावना के राजेंद्र महतो और सलार्ही के मलंगवा कैंप में तमसपा के महेंद्र राय यादव लगातार मौजूद रह कर स्वयं कैंप करेंगे. नेपाली कांग्रेस द्वारा कल सदन में पेश संविधान संसोधन विधेयक से मधेस का कोई भला नहीं होने वाला है,
बल्कि यह विधेयक मधेसियों के लिए जले पर नमक छिड़कने का काम किया गया है. इसी के विरोध स्वरूप राजधानी काठमांडू सहित नेपाल के 75 जिला मुख्यालयों में मधेसी आंदोलनकारीयों द्वारा रविवार को एक साथ इस संविधान संसोधन विधेयक की प्रति जलायी जायेगी. उक्त बातें शनिवार को तमसपा के केंद्रीय अध्यक्ष सह संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के नेता महेंद्र राय यादव ने एक मुलाकात में कही.
श्री यादव ने बताया कि इसी क्रम में अगले सोमवार को इस विधेयक की प्रति सभी नगरपालिका व गांव विकास समिति में जलायी जायेगी. जबकि, 24 दिसंबर 015 को संपूर्ण देश में मशाल जुलूस एवं 01 जनवरी 016 को सभी जिला मुख्यालयों में लाठी जुलूस निकाला जायेगा.
मौके पर अन्य लोगों के अलावे अभिराम शर्मा, रामशंकर शाही, शुरेश पांडे, इंदल सिंह, राजकिशोर मंडल, सुनील कुमार कर्ण, अवधेश प्रसाद, संजय पांडे, रुपेश झा, अजय झा, नागेंद्र पांडे, जोगी मुखिया, शिल्पा झा, कुशेश्वर साह, देवेंद्र ठाकुर, जयशंकर प्रसाद, डॉ. नवललाल कर्ण, बजरंगी साह मौजूद थे.