खाजेडीह के पांच घरों में डाका

मधुबनीः पांच घरों में बुधवार-गुरुवार की आधी रात लूटपाट कर भाग रहे डकैतों में चार को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इन डकैतों के पास से लूटे गये सोने एवं चांदी के जेवरात, नकदी, देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस 7.65 एमएम, चार मोबाइल बरामद किये गये. एक मोटरसाइकिल (वीआर 0749508) भी बरामद किया गया है. पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 4:42 AM

मधुबनीः पांच घरों में बुधवार-गुरुवार की आधी रात लूटपाट कर भाग रहे डकैतों में चार को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इन डकैतों के पास से लूटे गये सोने एवं चांदी के जेवरात, नकदी, देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस 7.65 एमएम, चार मोबाइल बरामद किये गये. एक मोटरसाइकिल (वीआर 0749508) भी बरामद किया गया है. पकड़े गये डकैतों की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के मो. रफीक, मधुबनी के राजा राम मंडल, फूलपरास फुलकाही के अशोक मंडल व सुरेंद्र यादव उर्फ मिस्त्री के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार लदनियां थाना के खाजेडीह गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ अध्यक्ष व दुकानदार बलदेव चौधरी के घर पर बुधवार-गुरुवार की रात्रि करीब 12.45 बजे 25 हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला. डकैतों ने लगभग ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान, गंगिया देवी, राजेश्वर चौधरी, बालेश्वर चौधरी एवं शंभु चौधरी के घर में भी डकैतों ने घंटे भर लूट पाट की.

बलदेव चौधरी के पुत्र राम उदगार चौधरी के द्वारा मोबाइल फोन से कई ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई. लेकिन किसी ने इस घटना के विरोध का साहस नहीं जुटा पाये. सूचना पाकर लदनियां थाना गश्ती दल ने सलखनियां पुल तक पीछा किया. किंतु सफलता नहीं मिली.

पांच घरों को लूटने के बाद भाग रहे डकैतों का ग्रामीणों ने पीछा शुरू कर दिया. खाजेडीह गांव में हो हल्ला सुन कर पड़ोस के गांव के लोग भी डकैतों का पीछा करने लगे. राजनगर थाना के परिहारपुर गांव के लोगों ने पुलिस के सहयोग से भाग रहे 4 डकैत को दबोच लिया. इधर, लदनियां थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिये सघन छापेमारी अभियान जारी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का तांता लग गया. वरीय डी के नेता अनुश्रवण समिति के सदस्य विष्णुदेव भंडारी ने जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version