20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादों पर हो रहा काम : मुख्य पार्षद

वादों पर हो रहा काम : मुख्य पार्षदनये साल में विकास का लिखा जायेगा नया अध्याय : खालिदनगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजितफोटो:-34परिचय:- बैठक में उपस्थित अधिकारी व पार्षदमधुबनी. संसाधन एवं कर्मी के अभाव के बावजूद नगर परिषद नागरिक सुविधा देने में अग्रसर है. हर काम को पूरा करने का प्रयत्न किया जा रहा. […]

वादों पर हो रहा काम : मुख्य पार्षदनये साल में विकास का लिखा जायेगा नया अध्याय : खालिदनगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजितफोटो:-34परिचय:- बैठक में उपस्थित अधिकारी व पार्षदमधुबनी. संसाधन एवं कर्मी के अभाव के बावजूद नगर परिषद नागरिक सुविधा देने में अग्रसर है. हर काम को पूरा करने का प्रयत्न किया जा रहा. प्राथमिकता के तौर पर शहर का विकासात्मक कार्य जारी है. ये बातें मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने कही. मंगलवार को नप के सभागार में आयोजित बोर्ड की सामान्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पार्षद अपना सहयोग दें. हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे. हमने जनता से जो वादा किया है, उससे बढ़ कर काम करने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश व प्राप्त संसाधन हम जानता तक पहुंचाने में प्रयत्नशील हैं. मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई हैं. उन्होंने हर संभव सहायता का वचन दिया है. इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ ने कहा कि शहर में मूल रूप से तीन समस्याएं हैं. जिसके निदान के लिए हम सभी को प्रयत्न करना चाहिए. इनमें कैनालों की उड़ाही व पक्कीकरण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या हैं. प्राय: हर बाजार में दुकान मालिकों ने नालों व सड़कों का अतिक्रमण कर लिया है. जिसे खाली कराने की आवश्यकता है. उन्होेंने कहा कि सिर्फ नोटिस जारी कर हाथ पर हाथ धर बैठने से काम नहीं चलेगा. कैनालों के लिए केंद्र की योजना आयी वो बंद कर दी गयी. इसके लिए हमें प्रयत्न करना होगा. उन्होंने कहा कि हम अपने जिम्मेदारी से पीछे न हटें. शहर जितना विकास करेंगे उतना ही चर्चा बाहर भी हमारी होगी. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा हर संभव प्रयास करने की अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आपके प्रयास से कार्य पूरा हो सकता है. उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान गत बैठक की संपुष्टि, सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिए गये निर्णय की समीक्षा की गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, उपमुख्य पार्षद परशुराम प्रसाद, पार्षद पवन कुमार पूर्वे, सुभाष चंद्र मिश्र, मखनी देवी, नागेंद्र राउत, रितेश कुमार, जटाशंकर प्रसाद, अशोक महतो, समीउर्रहमान मंुशी, अनीशुर रहमान, सुलेखा देवी, सुमित्रा देवी, सम्मीतुल्लाह खान उर्फ मुना खान, इमाम अली, प्रतिमा रंजन, सुनीता देवी, रूबी सिंह, शहजहां, पूनम देवी, बबीता कुमारी कर्मी उदय चंद्र झा, प्रमोद कुमार वर्मा व शंकर झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें