छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्राओं का हंगामा
मधुबनी : डीपीओ योजना लेखा कार्यालय पर लगभग 50 छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा व प्रदर्शन किया. इनकी मांग थी कि 2014 में उन्होंने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रोत्साहन की राशि नहीं मिल रही है. उनका यह भी कहना था कि प्राचार्य को बार-बार […]
मधुबनी : डीपीओ योजना लेखा कार्यालय पर लगभग 50 छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा व प्रदर्शन किया. इनकी मांग थी कि 2014 में उन्होंने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रोत्साहन की राशि नहीं मिल रही है. उनका यह भी कहना था कि प्राचार्य को बार-बार कहते वे थक गयीं, लेकिन चेक नहीं मिलने के कारण वे डीपीओ लेखा योजना से मिलने आयी हैं.
डीपीओ लेखा योजना कामिनी कुमारी को कार्यालय में नहीं पाकर छात्राएं उग्र हो गयीं व अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाने लगीं. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री महिलाओं के विकास के लिए योजनाओं को क्रियानवित करते हैं, लेकिन सरकार को बदनाम करने की नीयत से उनके साथ नाईंसाफी की जा रही है. डीपीओ की अनुपस्थिति में उसी कार्यालय में प्रतिनियुक्त एक पुस्तकालयाध्यक्ष ने छात्राओं को समझाने बुझाने की कोशिश की पर छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी रही.
वे प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के बदले प्रोत्साहन राशि के चेक की मांग कर रही थी. लगभग 32 किमी की दूरी तय कर आयी छात्राएं काफी आक्रोशित नजर आ रही थीं. सोनालिका कुमारी ने कहा कि अगर उन्हें डीपीओ लेखा योजना कार्यालय से चेक नहीं मिला तो वे डीएम अंकल से मिलेंगी. जिन छात्राओं ने चेक नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया,
उनमें सुमन कुमारी, हरलीन कौर, सौम्या कुमारी, राधा कुमारी, सरस्वती कुमारी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, डॉली कुमारी, जूली कुमारी, सरस्वती कुमारी, गायत्री कुमारी, रूपाली कुमारी, आरती कुमारी, शोभा कुमारी, चंदा कुमारी व रूबी कुमारी शामिल थीं. उनका कहना था कि 2016 भी आने ही वाला है पर कुछ छात्राओं को जिन्होंने 2015 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल की उन्हें भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है.