समाहरणालय में लगा डीएफएमडी
सुरक्षा को लेकर हुई नयी पहल हथियार ले समाहरणालय में जाने पर मशीन करेगा अलर्ट मधुबनी : समाहरणालय में जिले के उच्चाधिकारियों एवं समाहरणालय में आने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. अब समाहरणालय में अवैध रूप से हथियार लेकर जाने पर इसकी जानकारी सुरक्षा कर्मियों को […]
सुरक्षा को लेकर हुई नयी पहल
हथियार ले समाहरणालय में जाने पर मशीन करेगा अलर्ट
मधुबनी : समाहरणालय में जिले के उच्चाधिकारियों एवं समाहरणालय में आने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. अब समाहरणालय में अवैध रूप से हथियार लेकर जाने पर इसकी जानकारी सुरक्षा कर्मियों को हो जायेगी. बुधवार को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर डीएफएमडी लगाया.
इस मशीन में प्रवेश करने के बाद ही लोग अब समाहरणालय के प्रथम एवं द्वितीय मंजिल पर जा सकते हैं. इस मशीन की खासियत यह है कि इस होकर गुजरने वाले लोगों के पास अगर किसी भी प्रकार के घातक हथियार, बम या मेटल से संबंधित कोई वस्तु होगी तो पता चल जाएगा.
मशीन को लगा रहे पुलिस मुख्यालय से आये तकनिशीयन ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह मशीन बहुत ही उपयोगी है. यह मशीन तत्काल दो जगहों पर लगायी जा रही है. एक समाहरणालय में एवं दूसरा कोर्ट परिसर में. ज्ञात हो कि समाहरणालय के प्रथम मंजिल पर जिला पदाधिकारी का कार्यालय है. वहीं, दूसरे मंजिल पर पुलिस अधीक्षक का कार्यालय है. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि समाहरणायल में सुरक्षा को लेकर प्रशासन दृढ़ संकल्पित है.