होगी ट्यूटोरियल क्लास : डीइओ

मधुबनी : इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जहां कहीं भी कदाचार होगा उस केंद्र के वीक्षक व केंद्राधीक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. हाइकोर्ट पटना भी कदाचार रोकना चाहती है. कोर्ट के आदेश का पालन हर हाल में होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी डीइओ अनिल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 2:39 AM

मधुबनी : इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जहां कहीं भी कदाचार होगा उस केंद्र के वीक्षक व केंद्राधीक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. हाइकोर्ट पटना भी कदाचार रोकना चाहती है.

कोर्ट के आदेश का पालन हर हाल में होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी डीइओ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति केंद्राधीक्षक नहीं देंगे. खासकर जिस मोबाइल में वाट्सएप्प की सुविधा है उसे तो हर हाल में परीक्षा से पहले जमा करा लेना केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी होगी, ताकि परीक्षार्थी वाट्सएप्प के माध्यम से प्रश्न पत्र को न तो बाहर भेज सके न उसका उत्तर अपने मोबाइल पर लोड कर सके. परीक्षा हॉल के अंदर किसी परीक्षार्थी के पास वाट्सएप्प वाला मोबाइल पाया गया तो केंद्राधीक्षक पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिन हाई व प्लस टू स्कूलों में इंटर व मैट्रिक का कोर्स पूरा नहीं हुआ हो उसे विशेष ट्यूटोरियल क्लास चलाकर पूरा किया जाये. डीइओ ने कहा कि जिले में 48 परीक्षा केंद्र मैट्रिक के बनाये गये हैं. वैसे विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जहां चहारदीवारी, ग्रिल, पेयजल, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं.
बालिकाओं की परीक्षा गृह अनुमंडल मुख्यालय में होगी. इस अवसर पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने भी हाइस्कूलों के पिछले तीन साल के परीक्षाफल पर विस्तार से चर्चा की व गणित, विज्ञान, अंगरेजी सहित अन्य विषयों में अपेक्षित सुधार लाने पर बल दिया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को यह प्रमाण पत्र देना होगा
कि उनके विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई लंबित नहीं है व उनको किसी मामले में दोषी करार नहीं दिया गया. श्री चौधरी ने कहा कि आरडीडी शिक्षा विभाग के आदेश का पालन किया जायेगा. सभी उच्च विद्यालयों में कक्षा 10 का निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए हेडमास्टरों को कहा. उन्होंने सात दिन के बाद नियमित रूप से यह जांच करने को कहा कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं.
उन्होंने हेडमास्टरों को परीक्षार्थियों के अभिभावकों के साथ बैठक करने को कहा, ताकि तैयारी को गति मिल सके.
उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षक जिन्हें विषय की अच्छी जानकारी है वे फेसबूक के माध्यम से परीक्षार्थिओं से संवाद स्थापित करेंगे. शिक्षा विभाग के निर्देश से श्री चौधरी ने हेडमास्टरों को अवगत कराया.
मॉडल प्रश्नपत्रों के विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर प्रकाशित करने की जानकारी उन्होंने हेडमास्टरों को दी. बैठक में गुणवत्ता शिक्षा देने पर बल दिया गया. हेडमास्टरों से वाटसन हाइस्कूल का सभागार खचाखच भरा था.
मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष सुनैना कुमारी व जिला कोषाध्यक्ष गौरी कांत मिश्र भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि संघ परीक्षा संचालन में हर संभव सहयोग करेगी.

Next Article

Exit mobile version