दो घंटे जाम में फंसे रहे यात्री

दो घंटे जाम में फंसे रहे यात्री-सड़कों पर सामान रखें होने के कारण आयी समस्या-अतिक्रमणमुक्त होगी बाजार की सड़कें : सीओफोटो:-1परिचय:- मधेपुर में सड़क जाम में फंसे लोग.मधेपुर. क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या आम बात हो गयी है. लक्ष्मीपुर चौक, न्यू बस स्टैंड एवं बाजार से तरडीहा जाने वाली मुख्य पथ, थाना गेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:52 PM

दो घंटे जाम में फंसे रहे यात्री-सड़कों पर सामान रखें होने के कारण आयी समस्या-अतिक्रमणमुक्त होगी बाजार की सड़कें : सीओफोटो:-1परिचय:- मधेपुर में सड़क जाम में फंसे लोग.मधेपुर. क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या आम बात हो गयी है. लक्ष्मीपुर चौक, न्यू बस स्टैंड एवं बाजार से तरडीहा जाने वाली मुख्य पथ, थाना गेट से संघत चौक तक यात्रियों को प्राय: प्रतिदन घंटों सड़क जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को भी दोपहर दो घंटों तक यात्रियों को सड़क जाम का सामना करना पड़ा. इस जाम के दौरान न्यू बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक दोनों ओर से आने जाने वाली वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पैदल यात्रियों को भी सड़क पार करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों हुआ अतिक्रमण है. इतना ही नहीं दुकानदारों के द्वारा दुकान की सामग्री को भी सड़कों पर ही रखा जाता है. इससे वाहनों का निकलना संभव नहीं हो जाता है. फलत: प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई दिन तो पुलिस हस्तक्षेप के पश्चात सड़क जाम की समस्या से यात्रियों को निजात मिल पाती है. ताज्जुब की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन के मौखिक हिदायत का कोई असर इन दुकानदारों पर नहीं पड़ता है. विगत छह माह पूर्व स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर दुकानदारों को दुकान का सामान सड़क पर नहीं रखने की हिदायत दी गयी थी. क्या कहते हैं अधिकारीअंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्वकर्मी के द्वारा अतिक्रमणकारी दुकानदारों का सर्वे किया गया है. जिन्हें विधिवत नोटिस का तामिल कराकर दुकान का सामान सड़क पर नहीं रखने की हिदायत दी जा रही है. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सड़क पर रखी गयी सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version