रसोइया संघ की बैठक आयोजित

रसोइया संघ की बैठक आयोजित फोटो:-7परिचय:- बैठक करते रसोइयेसाहरघाटप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसवरिया परिसर में विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की मानदेय बढ़ाने सहित अन्य बिंदु को लेकर रसोइया संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए रसोईया संघ की जिलाध्यक्षा जूली देवी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

रसोइया संघ की बैठक आयोजित फोटो:-7परिचय:- बैठक करते रसोइयेसाहरघाटप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसवरिया परिसर में विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की मानदेय बढ़ाने सहित अन्य बिंदु को लेकर रसोइया संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए रसोईया संघ की जिलाध्यक्षा जूली देवी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मिड डे मिल योजना के सफल संचालन में रसोईयों की भूमिका अहम है पर उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है. बैठक को हीरा प्रसाद ,माह रुकमिनी रमन मिश्र, मुजीबुर्र रहमान, मिथिलेश भगत ,धीरेंद्र लाल कर्ण, रुपलाल मंडल, जानकी देवी, इंदिरा देवी, संझा देवी, सुशील यादव, शोभित राय, रामाशीष महतो सहित अन्य ने संबोधित किया. स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित फोटो:-8परिचय:-स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएंसाहरघाट़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी में स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचएम सरोज कुमार ने छात्रों से स्वच्छता अपनाने को कहा. उन्होंने मिड डे मिल खाने से पहले हर हाल में हाथ धोने का निर्देश दिया. विद्यालय की सफाई पर भी ध्यान देने को कहा. मौके पर सरोज कुमार, पवन कुमार, धर्मवीर कुमार, किरन कुमारी, अंजू देवी, रेखा कुमारी, राकेश कुमार ठाकुर, पितांबर कुमार गुप्ता, विजय साफी व राज कुमार साफी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version