एंबुलेंस कर्मी गये सामूहिक अवकाश परमधुबनी: सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चलने वाले 102 एंबुलेंस चालक शनिवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. इसको लेकर जिले में आकस्मिक रोगियों को बड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने वाले मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. आपातकालीन चालक एवं टेकनिशियन संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में हटाये गये रिलिवर को खाली पड़े 102 एंबुलेंस पर रेगुलर कर्मचारी के रूप में समायोजन करने, 25 दिन के अलावा कार्य करने पर प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी 300 रुपया सभी कर्मचारी को देने, गाड़ी खराब होने की स्थिति में कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने एवं जहां कर्मचारियों का वेतन काटा गया उसे पुन: भुगतान करने, मोबाइल खर्च के रूप में मिलने वाली रकम 200 रुपये प्रतिमाह देने, बोनस के रूप में एक हजार देने की मांग की है. ज्ञात हो कि संघ हटाये गये कर्मियों के समर्थन में 26 से 31 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश पर हैं.लिपिक का अनशन शुरूफोटो:-22परिचय:-अनशन बैठे निलंबित स्वास्थ्य कर्मीमधुबनी: सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल के निलंबित लिपिक नवीन कालेट द्वारा निलंबन से मुक्ति के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में आमरण अनशन पर बैठ गये. सिविल सर्जन को दिये आवेदन में निलंबित लिपिक श्री कालेट ने कहा कि 2 लाख 47 हजार के झूठे गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया एवं नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया. पिछले 10 वर्षों से निलंबित लिपिक श्री कालेट ने मामले की स्वयं जांच कर उनके निलंबन मुक्ति का आवेदन दिया. जदयू ने की भर्त्सनामधुबनी: हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के द्वारा इसलाम धर्म के पैगंबर मो. साहेब के विरूद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की जिला जदयू ने तीव्र भर्त्सना की है. पार्टी प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कमलेश तिवारी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई एवं आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू महासभा एवं बजरंग दल जैसी कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. भर्त्सना करने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम, जावेद अनवर, अहमद हुसैन, प्रो. रिजवान सिद्धकी, प्रो. राशिद हुसैन, जहीर मलमली, रिजवान रोमी, सइद अनवर, मेराज आलम, अताउर रहमान अंसारी, सिकंदर आजम, नसीम नदाफ, अब्दुल जब्बार, मो. शाहनबाज, मो. फिरोज, अकबर अंसारी, नुरूद्दीन नूर शामिल हैं. संगोष्ठी आयोजितफोटो:-23परिचय:- पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित समाजसेवीमधुबनी: लोहिया कर्पूरी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालाजी फार सोसल चेंज महिनाथपुर के तत्वावधान में पेरियार राम स्वामी नायकर की पुण्यतिथि के मौके पर संगोष्ठी आयोजित की गई. इस अवसर पर रवींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि पेरियार जाति वाद के विरोधी थे. वे समता मूलक समाज के पक्षधर थे. समाजसेवी पंचदेव ने कहा कि नशा पर प्रतिबंध लगना चाहिये. उन्होंने जातिवाद को खत्म कर वैज्ञानिक सोच रखने पर बल दिया. संगोष्ठी को राज कुमारी देवी, गीता देवी, मूल्ली देवी सहित दर्जनों अन्य ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
एंबुलेंस कर्मी गये सामूहिक अवकाश पर
एंबुलेंस कर्मी गये सामूहिक अवकाश परमधुबनी: सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चलने वाले 102 एंबुलेंस चालक शनिवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. इसको लेकर जिले में आकस्मिक रोगियों को बड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने वाले मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. आपातकालीन चालक एवं टेकनिशियन संघ के अध्यक्ष राजीव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement