गरीबों के हक की भाकपा ने लड़ी है लड़ाई: सत्यनारायण
मधुबनी : भाकपा ने हमेशा ही देश के गरीब मजदूर व दबे कुचले के उत्थान को लेकर पहल व संघर्ष किया है. पार्टी अपने स्थापना काल से ही देश के सामंती व जातिवादी, जमिंदारी प्रथा के विरूद्ध आवाज उठाया है. अब यह हर गरीब की आवाज बन चुकी है.उक्त बातंे भाकपा के राज्य सचिव सह […]
मधुबनी : भाकपा ने हमेशा ही देश के गरीब मजदूर व दबे कुचले के उत्थान को लेकर पहल व संघर्ष किया है. पार्टी अपने स्थापना काल से ही देश के सामंती व जातिवादी, जमिंदारी प्रथा के विरूद्ध आवाज उठाया है.
अब यह हर गरीब की आवाज बन चुकी है.उक्त बातंे भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने कही. वे शनिवार को पार्टी के 90 वां वर्षगांठ समारोह के उद्घाटन के दौरान कही. वक्ताओं ने कहा कि 1925 में कानपूर में स्थापित यह पार्टी देश के आजादी में अपनी ऐतिहासिक योगदान दिया था. वहीं जिला सचिव मिथिलेश कुमार झा चुन्नू ने कहा कि इसके हजारों कार्यकर्ताओं ने देश के आजादी में बलिदान दिया था. अपनी खून देकर भी हमने देश को आजाद करने का काम किया है.
पर एक बार फिर देश में कुछ लोग अपनी गलत मंशा के कारण मजदूरों का हक छीन रहे हैं. इनकी मंशा देश में अराजकता पैदा कर गरीबों का शोषण करना है. पर भाकपा ने कभी भी गरीबों के हकमारी को बरदाश्त नहीं किया है. हमेशा ही लाल झंडा के बैनर तले समर्पित कार्यकर्ताओ ंने अपनी जान की बाजी लगाकर भी गरीबो के हित की रक्षा की है.
कहा कि आज जिले में कई प्रकार की समस्याएं हैं. जिसे दूर किये बिना इस क्षेत्र की कौन कहे पूरे मिथिलांचल का विकास संभव नहीं है. हम 90 साल के हो चुके हैं. हमारी जड़ें इतनी मजबूत है कि हमें कोई हिला भी नहीं सकता है.
मिथिलांचल में बाढ, सुखाड़ व बिजली की समस्या के निदान के लिये पहल करने की जरूरत है. मौके पर राम नरेश पांडेय, सीताराम राम शोभित राय, कृपानंद झा आजाद , किरण देवी, ध्रुव नारायण कर्ण, मनोज मिश्र, म ोती शर्मा, राम नारायण यादव सहित अन्य भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार झा ने किया.