वाणिज्य कर पदाधिकारी के घर चोरी का प्रयास
मधुबनी : नाका के पीछे बने भवन सहायक कर आयुक्त के आवास में चोरी का असफल प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार जिला के पुलिस बल के जवान के साथ बिहार सरकार के कर्मचारियों का रहने का क्वार्टर बना है. बीती रात वाणिज्य कर सहायक आयुक्त शिव शंकर के घर के पीछे का ग्रिल तोड़ […]
मधुबनी : नाका के पीछे बने भवन सहायक कर आयुक्त के आवास में चोरी का असफल प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार जिला के पुलिस बल के जवान के साथ बिहार सरकार के कर्मचारियों का रहने का क्वार्टर बना है. बीती रात वाणिज्य कर सहायक आयुक्त शिव शंकर के घर के पीछे का ग्रिल तोड़ कर चोर ने अंदर घुस गया. वाणिज्य सहायक आयुक्त चार दिन की छुट्टी पर पटना अपने घर गये थे. चोर ने खाली घर पाकर घर के अंदर घुस गया.
सुबह में लोगों को इस बात का पता चला. वाणिज्य कर कार्यालय में कार्यरत कर्मी चंदन सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. लगभग एक घंटा के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के देखरेख में लोग जब घर के अंदर गये तो पाया कि चोर घर का एक भी सामान नहीं ले गया है. सभी समान सही था. लोगों का कहना था कि नाका से महज 25 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना होती है तो यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है.