खतरे की आशंका होने पर पुलिस को दें सूचना

मधुबनी : पुलिस मुख्यालय द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक व सड़क निर्माण में लगे बड़े ठिकेदारों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश के आलोक में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की. एसपी अख्तर हुसैन ने बैठक में उपस्थित जिले के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक एवं सड़क निर्माण से जुड़े बड़े ठेकेदारों से उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:34 AM

मधुबनी : पुलिस मुख्यालय द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक व सड़क निर्माण में लगे बड़े ठिकेदारों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश के आलोक में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की. एसपी अख्तर हुसैन ने बैठक में उपस्थित जिले के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक एवं सड़क निर्माण से जुड़े बड़े ठेकेदारों से उनके सुरक्षा के बाबत जानकारी ली.

एसपी ने कहा जिन्हें ऐसा लगता हो कि उन्हें अपराधियों से सुरक्षा का खतरा है वे नि:संकोच पुलिस से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं. एसपी ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में कार्य के लिए सड़क निर्माण से जुड़े लोग कभी पुलिस अभिरक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं. उन्हें पुलिस की ओर से पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी. बैठक में सड़क निर्माण कंपनी के मालिक, ठेकेदार सभी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version