पिकअप व बाइक में टक्कर, दो की मौत

बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ पर हुआ हादसा घटना से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा बासोपट्टी : बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ पर कमलपुर गांव के पास बुधवार को पिकअप व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हरलाखी प्रखंड के हुरार्ही गांव निवासी चिलतर राउत के पुत्र राउदगार राउत व विवेक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:38 AM

बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ पर हुआ हादसा

घटना से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
बासोपट्टी : बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ पर कमलपुर गांव के पास बुधवार को पिकअप व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हरलाखी प्रखंड के हुरार्ही गांव निवासी चिलतर राउत के पुत्र राउदगार राउत व विवेक कुमार के रूप में की गयी है. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इसकी सूचना पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ प्रवीण कुमार पांडेय, बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, कलुआही थानाध्यक्ष मनोज भारती ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन की आमने-सामने की टक्कर से घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति की तत्काल मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मामले में बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर हरलाखी बीडीओ से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप व बाइक को कब्जे में लिया है.

Next Article

Exit mobile version