मधुबनीः झंझारपुर के सांसद मंगनी लाल मंडल पंच दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के बाद परिसदन में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जन की शिकायत की लंबी सूची है. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, राजीव गांधी विद्युतीकरण व प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ बिहार सरकार के कर्मी भेद भाव करते हैं.
सांसद ने कहा कि इंदिरा आवास योजना से जनप्रतिनिधि बिना सोचे समङो वैसे व्यक्ति को रुपये दे रही है, जिसके पास पूर्व से ही पक्का मकान है. वहीं वृद्धा पेंशन में लोगों से रुपये लिया जाता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण में जिस गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा है, वहां कुछ माह में ट्रांसफॉर्मर जल गया. वहीं उनका कहना था कि विद्युत विभाग अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए उपभोक्ता को अनाप सनाप बिल दे रहा है.
उपभोक्ता के यहां पुलिस भेज कर विभाग उसे डराता है. सांसद श्री मंडल ने बताया कि अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को 2012-13 की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है, जिस कारण छात्र एवं अभिभावक परेशान है.