profilePicture

छात्रों से तंग नवोदय की छात्राओं ने किया अनशन

मधुबनीः रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राएं छात्रों के व्यवहार से परेशान हैं. शिकायत के बावजूद सुरक्षा नहीं मिलने पर मंगलवार की रात भूख हड़ताल कर दी. बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वेदांत कुमार मोहंती ने छात्राओं की समस्याओं का जल्द निबटारा करने के आश्वासन देकर खाना खिलाया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 5:09 AM

मधुबनीः रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राएं छात्रों के व्यवहार से परेशान हैं. शिकायत के बावजूद सुरक्षा नहीं मिलने पर मंगलवार की रात भूख हड़ताल कर दी. बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वेदांत कुमार मोहंती ने छात्राओं की समस्याओं का जल्द निबटारा करने के आश्वासन देकर खाना खिलाया.

छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में पढ़ रही छात्राएं असुरक्षित हैं. अकसर उनके सहपाठी छात्र छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. फब्तियां कसते हैं. छात्राओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह परेशानी कई महीनों से है. विद्यालय प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है. आलम यह है कि छात्राएं हर दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं. उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. अपने आपको काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

छात्रों को सही राह पर लाने की चल रही कोशिश

छात्राओं की समस्या संबंधी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वेदांत कुमार मोहंती ने बताया कि छात्र सही में अनुशासनहीन हैं. उन्हें सही राह पर लाने की कोशिश चल रही है.

Next Article

Exit mobile version