आया नया साल 2016, जश्न में डूबे लोग

12 बजते ही हर ओर शुरू हुआ नये साल की बधाई देने का सिलसिला मंदिर व पिकनिक स्पॉट सजकर तैयार, राजनगर में धूम शुरू मधुबनी : साल 2015 चला गया. नया साल 2016 का आगमन हो चुका है. पुराने साल के अंतिम दिन शाम तक लाेग नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 2:30 AM

12 बजते ही हर ओर शुरू हुआ नये साल की बधाई देने का सिलसिला

मंदिर व पिकनिक स्पॉट सजकर तैयार, राजनगर में धूम शुरू
मधुबनी : साल 2015 चला गया. नया साल 2016 का आगमन हो चुका है. पुराने साल के अंतिम दिन शाम तक लाेग नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे रहे. देर रात तक जागकर नये साल के आगमन का इंतजार करते रहे. जैसे ही सूई ने 12 के कांटे पर अपनी दस्तक दी. लोगाें ने नये साल का गर्मजोशी से स्वागत किया.
हर ओर एक उत्साह व उमंग व्याप्त हो गया.
लोग झुमते हुए एक-दूसर से गले लग नये साल की बधाई देने लगे. जश्न का यह माहौल पूरी रात जारी रहा़ इसके साथ ही कई लोग पिकनिक स्पॉट तो कोई मंदिर जाकर नये वर्ष की शुरुआत करने की याेजना बनाने में जुटे थे. हर कोई अपने अपने ढंग से नये साल को मनाना चाहता है और इसकी तैयारी में जुटा था.
सज गये मंदिर
मिथिलांचल का क्षेत्र होने के कारण अधिकांश लोग नये साल की शुरुआत मंदिरों से करते हैं. नये साल में मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के कारण मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
काली मंदिर, आरके कॉलेज रोड स्थित भगवती मंदिर, शिव मंदिरों , हनुमान मंदिरों में आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कई लोग नया साल मनाने के लिए जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर जाने की तैयारी में जुट गये हैं. नेपाल के सखरा मंदिर, उच्चैठ भगवती मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने के लिए जाने की तैयारी में हैं.
पिकनिक स्पॉट होगा हॉट
पिकनिक मनाने को लेकर युवाओं व युवतियों में गजब का उत्साह है. शहर में कोई पिकनिक स्पॉट नहीं होने के कारण लोग राजनगर स्थित राज पैलेस पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी में लगे हैं. पिछले 50 सालों से राजनगर का पिकनिक स्थल हॉट स्पॉट बन गया है. वहां टेंट लगाने, नन भेज व पसंदीदा व्यंजन बनाने की तैयारी होने लगी है. पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई में लोग अभी से ही जुट गये हैं.
जगमग कर रहे होटल
शहर के सभी होटलों को रंगीन बल्बों व झालर से सजाया गया है. नये नये डिश देकर कस्टमरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ होटलों में नये साल में विशेष छूट देने की बात भी कही जा रही है. शहर के एक दर्जन से अधिक होटलों में नये वर्ष में ग्राहकों को लुभाने की होड़ सी लगी है.
घरों में बनी रंगोली
घर आंगन को नये साल के अवसर पर सजाया संवारा गया है. रंगोली व अरिपन बनाया गया है. प्रवेश द्वार पर फूल मालाओं को सजाया गया है. घरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कई लोगों ने भीड़ भाड़ से बचने के लिए घरों में ही मौज मस्ती करने का निर्णय लिया है. रात के 12 बजे कई लोगों ने घरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. कई लोग पटाखे छोड़ कर जश्न मनाया.
रात होते ही एक दूसरे को बधाई देने का दौड़ शुरू
गुरुवार को दिन भर लोग जाने वाले साल 2015 की विदाई में लगे रहे तो आने वाले नये साल की स्वागत करने के उमंग में डूबे रहे. हर ओर लोगों में उत्साह व उमंग व्याप्त था.
लोग सामान की खरीदारी भी करने में जुटे थे. जैसे ही रात के 12 बजे लोगों ने नये साल के बधाई देनी शुरू
कर दी. हर ओर हंसी एक दूसरे को बधाई, तो बड़ों को प्रणाम करने का दौड़ शुरू हो गया. बाजारों की सड़कों पर लोग नये साल की आगमन को कई प्रकार के फूल बनाते रहे. इसमें पूरा शहर कुहासा रहने के बाद भी उमंग में डूबा रहा.

Next Article

Exit mobile version