अगलगी में घर जल कर राख

अगलगी में घर जल कर राख फोटो: 5परिचय: जला घर बसैठ. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में शुक्रवार की देर रात आग से राम उमेद साह का घर जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. इसमें करीब पचास हजार की संपति जल कर राख हो गई तो वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:52 PM

अगलगी में घर जल कर राख फोटो: 5परिचय: जला घर बसैठ. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में शुक्रवार की देर रात आग से राम उमेद साह का घर जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. इसमें करीब पचास हजार की संपति जल कर राख हो गई तो वहीं एक मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गया. गृहस्वामी ने बताया कि देर रात घर पर बिजली के दो तार टूटकर गिरने से उपजे चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते आग भयावह हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. इधर पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ झा ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है . सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जांचोपरांत उचित मुआवजा दिए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version