दूसरे दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बंजरिया : नववर्ष के दूसरे दिन भी चांटी माई मंदिर मेले में भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने पुलिस प्रशासन के पसीने जाड़े में भी छूट गये. भक्तों के लिए समिति के तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया है. शनिवार देर शाम अष्ठयाम का आयोजन समाप्त हो जायेगा. लेकिन मेला […]
बंजरिया : नववर्ष के दूसरे दिन भी चांटी माई मंदिर मेले में भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने पुलिस प्रशासन के पसीने जाड़े में भी छूट गये.
भक्तों के लिए समिति के तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया है. शनिवार देर शाम अष्ठयाम का आयोजन समाप्त हो जायेगा. लेकिन मेला रविवार तक चलेगा. मेले में भक्तों ने दूर-दूर से आये झूले व मौत के कुंए का खूब आनंद उठाया.
हिंदू – मुसलिम एकता की मिसाल है: मंदिर निर्माण में जमीन की आवश्यकता थी परंतु वहां पर जमीन कम पड़ रही थी. यह बात असगर अली को मालूम हुई तो उन्होंने अपनी डेढ कट्ठा जमीन मंदिर को दान में दे दी. आज मंदिर का गर्म गृह उन्हीं के जमीन में स्थित है. बाकी जमीन विश्वनाथ प्रसाद व अन्य लोगों ने उपलब्ध करायी.