शिक्षक की प्रताड़ना का मामला गरमाया
मधुबनीः शिक्षक व इनके परिवार की महिला के साथ कथित तौर पर रहिका थाना अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला गरमा गया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव, प्रदेश सचिव धर्मेद्र, जिला प्रवक्ता आदि के शिष्ट मंडल ने एसपी को ज्ञापन देकर इसमें निष्पक्ष जांच कर शीघ्र […]
मधुबनीः शिक्षक व इनके परिवार की महिला के साथ कथित तौर पर रहिका थाना अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला गरमा गया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव, प्रदेश सचिव धर्मेद्र, जिला प्रवक्ता आदि के शिष्ट मंडल ने एसपी को ज्ञापन देकर इसमें निष्पक्ष जांच कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि कानून के प्रति विश्वास लोगों का बढ़े.
मालूम हो कि नियोजित शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अहमद हुसैन के घर में थानाध्यक्ष द्वारा कथित रूप से अभद्र्ता किये जाने का मामला सामने आया. कोर्ट में भी मामला दायर किया जा चुका है. थानाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने बताया कि आरोप पूरी तरह निराधार है.