बड़ी बाजार में दंपती से दो लाख की लूट
मधुबनी : बड़ी बाजार अवस्थित एक सोने चांदी की दुकान से बंधक गहना को छुड़ाकर ले जा रहे एक दंपती से सोमवार शाम लुटेरों ने दो लाख रुपये मूल्य के गहने व 20 हजार नकद छीन लिया. अपराधियों ने भीड़ भाड़ वाले इस बाजार में घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. जानकारी के […]
मधुबनी : बड़ी बाजार अवस्थित एक सोने चांदी की दुकान से बंधक गहना को छुड़ाकर ले जा रहे एक दंपती से सोमवार शाम लुटेरों ने दो लाख रुपये मूल्य के गहने व 20 हजार नकद छीन लिया. अपराधियों ने भीड़ भाड़ वाले इस बाजार में घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, बड़ी बाजार जहां अधिकतर ज्वेलरी की दुकान ही हैं में खजौली थाना के दोस्तपुर गांव के सुल्तान शाह एवं उसकी पत्नी कुरैशा खातून अपने बंधक जेवर को छुड़ाकर निकले ही थे कि दुकान के 200 गज के अंदर ही एक लुटेरे ने महिला के हाथ में रखे झोला को छीन लिया. वहीं खड़े उसके दूसरे साथी मोटर साइकिल स्टार्ट किये हुआ था. पहला लुटेरा झोला के साथ उस पर बैठकर भाग निकाला.
महिला कुरैशा खातून के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक दोनों लुटेरे भाग गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल पर बताया कि उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों अपराधी शंकर चौक से मुख्य बाजार होते हुए बाटा चौक की ओर भागे.
पीड़ित महिला कुरैशा खातून ने बताया कि झोला में दो लाख रुपये के गहने सहित 20 हजार रुपये, दो एटीएम कार्ड था.
उन्होंने गहने का विवरण देते हुए कहा कि सोने की तीन चेन, सोने की अंगुठी, नाक का नथिया तीन एवं कान की बाल सहित लगभग छह भर सोने का गहना एवं चांदी का पहुंची तीन पीस 600 ग्राम एवं चांदी का पख 400 ग्राम का था. उसने कहा कि इन्हीं गहनों का बंधक रखकर बेटी की शादी करायी थी. जिसे आज छुड़ाने आयी थी.
घटना को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी बहुत देर पूर्व से पीड़ित दंपती का दुकान से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. उनके दुकान से निकलते ही अपराधी घटना को अंजाम देकर चलते बने. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पंडौल, रहिका, राजनगर एवं सकरी थानाध्यक्ष को लगाया गया है, ताकि अपराधियों को दबोचा जा सके.