19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग धारकों को मिलेगा डस्टबीन

मधुबनी : स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा इस दिशा में नयी पहल की जा रही है. क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक होल्डिंग धारक को हाउस होल्ड डस्टबीन दिया जा रहा है. नगर परिषद ने इसको लेकर कयावद शुरू कर दी है. प्राथमिकता के आधार पर चार हजार होल्डिंग धारकों को डस्टबीन दिये जाने […]

मधुबनी : स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा इस दिशा में नयी पहल की जा रही है. क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक होल्डिंग धारक को हाउस होल्ड डस्टबीन दिया जा रहा है. नगर परिषद ने इसको लेकर कयावद शुरू कर दी है. प्राथमिकता के आधार पर चार हजार होल्डिंग धारकों को डस्टबीन दिये जाने की योजना है. इसके लिए नप ने चार हजार डस्टबीन मंगा लिए हैं.

10 लीटर वाले इस डस्टबीन को सिंटेक्स कंपनी से खरीदा गया है. चार हजार पर कुल बीस लाख रुपये खर्च किये गये हैं. गौरतलब हो कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 13,500 होल्डिंग धारक है. इनके बीच इसे बांटा जाना है. दरअसल, स्वच्छ व सुंदर मधुबनी को लेकर नगर परिषद घर-घर से कूड़ा उठायेगी. परिषद के सफाई कर्मी प्रत्येक घर पहुंचेगा. हाऊस होल्ड डस्टबीन में रखे कूड़े को उठा ले जायेगी. जिसे डपिंग याद में फेका जाना है. हालांकि नगर परिषद मई 2015 में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना शुरू की थी,
लेकिन लोगों के जागरूकता के अभाव में लोग सड़कों एवं नालों में ही घर के कूड़े को डाल देते हैं. अगर लोगों में इसके प्रति जागरूकता होगी तो वित्तीय वर्ष 2015-16 के समाप्ति तक प्रत्येक होल्डिंग धारक को हाऊस होल्ड डस्टबीन दिया जायेगा.
10 लीटर का होगा डस्टबीन
शहर के चार हजार होल्डिंग धारक को 10 लीटर वाला हाऊस होल्ड डसटबीन दिया गया है. घर के लोग इस डस्टबीन में घर का कचरा डालेंगे. सुबह नप के सफाई कर्मी इसमें डाले गये कचरे को उठा कर ले जायेंगे. अगर इस व्यवस्था में हम अपना सहयोग देंगे तो निश्चित तौड़ पर शहर की सफाई दुरुस्त रहेगी तथा हमारे आस पास गंदगी देखने को नहीं मिलेगी. तभी स्वच्छ व सुंदर की परिकल्पना साकार हो सकेगी.
20 लाख आया है खर्च
नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्येक होल्डिंग धारकों के बीच हाऊस होल्ड डस्टबीन दिया जायेगा. प्राथमिकता के तौड़ पर चार हजार डस्टबीन की खरीदारी कर इसे बांट दिया गया है. नीले रंग के इस डस्टबीन पर 20 लाख रुपये खर्च आया है. सिंटेक्स कंपनी से प्रति डस्टबीन पांच सौ रुपये की दर से खरीदा गया है. अगर कुल होल्डिंग धारक के बीच डस्टबीन के लिए खरीदारी की जायेगी तो इस पर 67 लाख 50 हजार रुपये खर्च आयेगा.
स्वच्छ होगा शहर
प्रत्येक घर में डस्टबीन के विस्तरण के बाद शहर साफ सुंदर होगा. प्रत्येक घर से कचरा के उठाव होने से शहर में सड़क व नाले साफ रहेंगे. लोगों को दम घोंटू बदबू एवं जाम नाले से निजात मिलेगी. वहीं शहर में आने जाने वाले लोगों को स्वच्छ शहर देखने को मिलेगा. वहीं कई तरह के बीमारी से भी निजात मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें