सामान के साथ चार तस्करों को दबोचा
हरलाखी : थाना क्षेत्र के नहरनीयां सीमावर्ती क्षेत्र पर पिपरौन कैंप के कंपनी इंचार्ज संपत सिंह राठौर के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान हरणे के पास से दो लाख के तस्करी के सामान के साथ चार तस्कर को धर दबोचा. तस्करी का समान तस्कर द्वारा भारत से […]
हरलाखी : थाना क्षेत्र के नहरनीयां सीमावर्ती क्षेत्र पर पिपरौन कैंप के कंपनी इंचार्ज संपत सिंह राठौर के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान हरणे के पास से दो लाख के तस्करी के सामान के साथ चार तस्कर को धर दबोचा. तस्करी का समान तस्कर द्वारा भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था.
हरणे एसएसबी कैंप इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया कि भारत से नेपाल तस्करी कर कास्मेटिक, स्टील के कंटेनर एंव हार्डवेयर का समान साइकिल से चारों तस्करों के द्वारा ले जाया जा रहा था.
गश्त कर रहे एसएसबी के जवान ने धर दबोचा. तस्करी के समान के साथ पकड़ाये तस्कर मो. राईन, मो. जाहिद राईन, मो. कलाम एंव बौकू है. चारों तस्कर हरलाखी थाना के हरणे गांव का बताया जा रहा है. वहीं कैंप इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि सभी सामान को जयनगर कस्टम भेजा जा रहा है.