परसा में डकैती, तीन लाख की संपत्ति ले गये

राजनगर थाना के परसा गांव में डकैतों ने घटना का दिया अंजाम 15 की संख्या में थे डकैत कुल्हाड़ी व डंडे का भय दिखा की डाकेजनी राजनगर : स्थानीय क्षेत्र के परसा गांव में बुधवार की देर रात करीब 11 बजे 15 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने सो रहे गृहस्वामी सजल कुमार सिंह सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:23 AM

राजनगर थाना के परसा गांव में डकैतों ने घटना का दिया अंजाम

15 की संख्या में थे डकैत
कुल्हाड़ी व डंडे का भय दिखा की डाकेजनी
राजनगर : स्थानीय क्षेत्र के परसा गांव में बुधवार की देर रात करीब 11 बजे 15 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने सो रहे गृहस्वामी सजल कुमार सिंह सहित घर के और सदस्यों को कुलहाड़ी और डंडे के बल पर बंधक बनाकर 20 हजार रुपये नकद सहित तीन लाख की जेवरात व अन्य सामान लूट लिया.
बताया जाता है कि डकैतों ने दीवार को फांदकर मुख्य द्वार पर लगे ग्रील का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया. घर में सो रहे गृहस्वामी को अपराधियों ने बांस के डंडे और कुलहारी का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया और घर के सभी चार सदस्यों के मोबाइल भी कब्जे में ले शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अलमीरा की चाबी लेकर करीब आधे घंटे तक लूटपाट की. वहीं, कुछ बाहर खड़े डकैतों ने अगल बगल के घरों के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया, ताकि कोई मददगार नहीं आ सके. बाद में इस घटना की सूचना फोन से थाना को दी गयी. थाना प्रभारी बिक्रम कुमार अपने दल बल के साथ उस समय रामपट्टी में गश्त लगारहे थे.
मामले की गंभीरता को समझते हुए करीब 15 मिनट के अंदर ही घटना स्थल पर पहुंचे. तबतक डकैत घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये थे. बाद में घटनास्थल पर सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं, गुरुवार की सुबह एसपी अख्तर हुसैन भी घटनास्थल पर पहुंच लूटपाट से संबंधित जानकारी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version