डीइओ कार्यालय पर शक्षिकों का धरना प्रदर्शन

डीइओ कार्यालय पर शिक्षकों का धरना प्रदर्शनफोटो:-9परिचय:- डीइओ कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे शिक्षक मधुबनी . बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला इकाई संघ के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता के संबंध में शिक्षक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

डीइओ कार्यालय पर शिक्षकों का धरना प्रदर्शनफोटो:-9परिचय:- डीइओ कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे शिक्षक मधुबनी . बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला इकाई संघ के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता के संबंध में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला गया. संघ कर्मियों ने कहा कि शिक्षा विभाग में मनमानी को बर्दास्त नहीं किया जायगा. अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर माह के वेतन भुगतान नहीं होने पर उन्होंने रोष व्यक्त किया. उन्होंने पूर्व के सभी बकाया वेतन और एरियर का भुगतान करने, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति करने, आवास भत्ता देने, दो साल पूरा करने वाले शिक्षकों को ग्रेड पे देने, सत्र 2009-11 बैच के शिक्षकों को संवर्द्धन या इनरिचमेंट कोर्स का प्रमाणपत्र देने, बीएड योग्यताधारी शिक्षक को संवर्द्धन या इनरिचमेंट का प्रशिक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संजीव कुमार कामत, सुरेश यादव, लीलाधर पासवान, देवेंद्र कुमार यादव, मो. मुर्तुजा, कपिलदेव यादव, पांडव यादव, देव नारायण यादव, अमरेश यादव, परमेश्वर यादव, मो. नूर आलम, अवधेश कुमार झा, रंजन चौधरी, खुशबू कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कॉलेज कर्मियों की हड़ताल जारीमधुबनी: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के आह्वान पर जिले के अंगीभूत महाविद्यालय में कर्मचारियों का हड़ताल 5 वें दिन भी जारी रहा. जिससे महाविद्यालय में काम काज ठप्प रहा. प्रशासनिक कर्मचारी संघ राम कृष्ण महाविद्यालय के सदस्यों ने महाविद्यालय कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे थे. इस दौरान कर्मियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रक्षेत्रिय संघ के संयुक्त मंत्री व इकाई संघ सचिव महेंद्र नाथ महान ने कहा कि हमारी मांगे जायज है. इसे हम लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी 12 सूत्री मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. बैठक को मो. कमालउद्दीन, नरेंद्र कुमार, सतन मंडल, राज कुमार झा, हरे राम यादव, भवेश कुमार झा, संजय कुमार, रूपेश कुमार, राम प्रताप यादव, कमलेश कुमार, गणेश पासवान सहित अन्य ने संबोधित किया. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधारडीएम ने वन वे एवं नो इंट्री के लिए प्लान बनाने के दिए निर्देशफोटो:-10परिचय:- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मीमधुबनी: शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से छुटकारा पाने की आस जगने लगी है. इन दिनों शहर के इन व्यस्त सड़कों पर न सिर्फ दिन में शाम एवं आठ बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शहर में लगने वाले जाम से शहर वासी को छुटकारा दिलाने के लिए एक प्लान तैयार करने का निर्देश परिवहन पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है.नो इंट्री जोन बनेगाशहर में जाम का मुख्य कारण दिन के समय बड़े वाहनों के बेरोक टोक प्रवेश का है. बड़ी बस, ओवर लोडेड 6 से 10 चक्का वाले ट्रक के शहर में प्रवेश करने से जाम की स्थिति प्रतिदिन बन जाती है. डीएम ने परिवहन पदाधिकारी, सदर एसडीओ, एमवीआई, नगर थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक प्रभारी को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि जलधारी चौक से पूरब रांटी जाने वाले सड़क से बड़ी वाहनों को डाइवर्ट करने का निर्देश दिया है. वन वे होगा ट्रैफिक व्यवस्थाशहर के भीड़ भाड़ वाले सड़कों पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का सुझाव यातायात प्रभारी जयनंदन प्रसाद ने दिया. इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने परिवहन पदाधिकारी व एमवीआई को निर्देश दिया कि वन वे को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने का प्रस्ताव दें ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. डीएम ने कहा कि इस कार्य में लगने वाले पुलिस बलों की संख्या के संदर्भ में एक खांका तैयार करें ताकि अतिरिक्त होमगार्ड की मांग सरकार से की जा सके.इन सड़कों पर लगती है जामशहर में मुख्यतया सदर अस्पताल के मुख्य सड़क से लेकर थाना चौक जाम रहता है. स्टेशन चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, गंगा सागर चौक, बस स्टैंड, तिलक चौक, शंकर चौक, बाबू साहेब चौक, चभच्चा मोड़, महंथी लाल चौक, आरके कॉलेज रोड, बड़ी बाजार, बाटा चौक, मिलन चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है. क्या कहते हैं अधिकारीपरिवहन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शहर में लगने वाली जाम से छुटकारा के लिए सभी पदाधिकारी मिलकर कार्य योजना तैयार करेंगे एवं ट्रैफिक के चिह्नित जगहों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. नो इंट्री जोन व वन वे पर कार्य योजना तैयार कर इसे सुचारू ढ़ंग से लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version