ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार
वन-वे होगी ट्रैफिक व्यवस्था नो इंट्री जोन बनेगा मधुबनी : शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से छुटकारा पाने की आस जगने लगी है. इन दिनों शहर के इन व्यस्त सड़कों पर न सिर्फ दिन में शाम एवं आठ बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शहर में […]
वन-वे होगी ट्रैफिक व्यवस्था
नो इंट्री जोन बनेगा
मधुबनी : शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से छुटकारा पाने की आस जगने लगी है. इन दिनों शहर के इन व्यस्त सड़कों पर न सिर्फ दिन में शाम एवं आठ बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शहर में लगने वाले जाम से शहर वासी को छुटकारा दिलाने के लिए एक प्लान तैयार करने का निर्देश परिवहन पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है.
शहर में जाम का मुख्य कारण दिन के समय बड़े वाहनों के बेरोक टोक प्रवेश का है. बड़ी बस, ओवर लोडेड 6 से 10 चक्का वाले ट्रक के शहर में प्रवेश करने से जाम की स्थिति प्रतिदिन बन जाती है. डीएम ने परिवहन पदाधिकारी, सदर एसडीओ, एमवीआई, नगर थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक प्रभारी को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि जलधारी चौक से पूरब रांटी जाने वाले सड़क से बड़ी वाहनों को डाइवर्ट करने का निर्देश दिया है.
शहर के भीड़ भाड़ वाले सड़कों पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का सुझाव यातायात प्रभारी जयनंदन प्रसाद ने दिया. इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने परिवहन पदाधिकारी व एमवीआई को निर्देश दिया.
शहर में मुख्यतया सदर अस्पताल के मुख्य सड़क से लेकर थाना चौक जाम रहता है. स्टेशन चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, गंगा सागर चौक, बस स्टैंड, तिलक चौक, शंकर चौक, बाबू साहेब चौक, चभच्चा मोड़, महंथी लाल चौक, पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
परिवहन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शहर में लगने वाली जाम से छुटकारा के लिए सभी पदाधिकारी मिलकर कार्य योजना तैयार करेंगे एवं ट्रैफिक के चिह्नित जगहों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जायेगी.