अब पंचायत सरकार के खाते में योजना की राशि : मंत्री

लदनियां : पंचायत सरकार के हाथ में अब सभी प्रकार के विकास की डोर होगी. आम सभा से पारित किसी भी योजना को पंचायत सरकार बिना किसी कठिनाई के अमली जामा पहना सकेगी. ये बातें बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के छौड़िही गांव में अकलियतों की तरफ से आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:42 AM

लदनियां : पंचायत सरकार के हाथ में अब सभी प्रकार के विकास की डोर होगी. आम सभा से पारित किसी भी योजना को पंचायत सरकार बिना किसी कठिनाई के अमली जामा पहना सकेगी. ये बातें बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के छौड़िही गांव में अकलियतों की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि अब पंचायत सरकार के खाते में राशि भेजने का माध्यम डीएम नहीं होंगे.

राशि सीधे खाते में जायेगी. पंचायत सरकार चाहे तो प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक का काम कर सकती है. इसके लिए उन्हें समय से उपयोगिता जमा करनी होगी तथा योजनाओं को पारदर्शी बनाना होगा. उनके सम्मान में इसी प्रकार का आयोजन लदनियां प्रखंड के एकहरी, बेलदरही, नोनदरही एवं डलोखर गांव में भी किया गया था. प्राचार्य डॉ रामचरित्र सिंह के निधन से आहत उनके परिजनों को सांत्वना दी. कई जगहों पर लोगों ने उन्हें मांग पत्र भी सौंपा. मंत्री श्री कामत ने एकहरी व धर्मवन के बीच त्रिशुला नदी पर पुल एवं नोनदरही गांव में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए मंत्री श्री कामत ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही कार्यकर्ताओं का सम्मान करना उनकी प्राथमिकता होगी. स्वागत करने वालों में रामनारायण कामत, शोभाकांत राय, कांग्रेस नेता सकील अख्तर, इजहार अहमद, समीम रब्बानी, प्रो रामप्रसाद सिंह, वीरेंद्र कामत, हरिनायण सहनी, ध्रुव नारायण महतो, इंद्रदेव मंडल, रामचंद्र राम, रामपुकार साह, रामजीवन यादव, विजयराम, चंद्रकांत साह, विंदेश्वर भंडारी व सगुनलाल राय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version