25 को होगा एक शाम शहीदों के नाम
मधुबनी : एक शाम शहीदों के नाम 25 जनवरी को शहीदों की याद में आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम आयोजन को लेकर रविवार को टाउन क्लब मैदान में राजू कुमार राज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के व्यवस्थापक और कलाकारों ने भाग लिया. बैठक में जिले के अलावा बाहर से भी कलाकारों को […]
मधुबनी : एक शाम शहीदों के नाम 25 जनवरी को शहीदों की याद में आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम आयोजन को लेकर रविवार को टाउन क्लब मैदान में राजू कुमार राज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के व्यवस्थापक और कलाकारों ने भाग लिया. बैठक में जिले के अलावा बाहर से भी कलाकारों को बुलाने का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम में भाव नृत्य, झांकी सहित सभी कार्यक्रम देश भक्ति पर आधारित होगा. साथ ही कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में सुनील कुमार बबलू, पप्पू नायक, लक्ष्मी साह, पंचदेव यादव, निर्भय कुमार छोटू, टुटू, सन्नी, नवीन झा, सुधीर राय, प्रवीण मिश्र, पिंटु, मोहन कुमार रंजीत, नागेंद्र मुन्ना शर्मा, दिवाकर सिंह व राम बाबू उपस्थित थे.