मधुबनी.
जिले के शहरी क्षेत्रों में बेहतर सड़क, पार्क, घाट, जलाशय निर्माण व जलनिकासी के लिए 7,90,36,209 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्य योजना मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह राशि खर्च करने की स्वीकृति दी है. इसका कार्यान्वयन बुडको करेगी. जिसके लिए इ-टेंडर के माध्यम से निविदा आमंत्रित किया जायेगा. जिला पदाधिकारी को योजना के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत मिली राशि आबादी के अनुसार खर्च की जाएगी. विभाग ने जिलावार और निकायवार राशि का आवंटन कर दिया है. जिसमें मधुबनी जिला के 6 नगर निकाय मधुबनी, झंझारपुर, जयनगर, घोघरडीहा, फुलपरास व बेनीपट्टी के लिए 7.90 करोड़ दिये गये हैं.इन शर्तों के अधीन हुई स्वीकृत :
योजना का कार्यान्वयन इ टेंडरिंग के माध्यम से कार्यकारी एजेंसी, बुडको द्वारा निविदा आमंत्रित कर कराया जाएगा. संबंधित जिला पदाधिकारी द्वारा योजना का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण व निर्देशन समय-समय पर किया जायेगा. योजना का कार्य स्थल पर एक बोर्ड प्रदर्शित रहेगा, जिस पर योजना की प्राक्कलित राशि, योजना का विवरण-लागत व पूर्ण होने की तिथि अंकित रहेगी. राशि का व्यय स्वीकृत कार्य पर ही किया जायेगा व किसी भी परिस्थिति में राशि का विचलन कर किसी अन्य मद में नहीं किया जायेगा. योजनाओं का कार्यान्वयन विहित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए व समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्गत अनुदेशों के आलोक में किया जायेगा. योजनाओं के कार्यान्वयन के पूर्व बुडको के संबंधित अभियंता नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित हो लेंगे कि योजनओं की डुप्लिकेसी न हो. मेयर अरुण राय ने कहा है कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्य योजना मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह राशि खर्च करने की स्वीकृति दी है. शहरी क्षेत्रों में बेहतर सड़क, पार्क, घाट, जलाशय निर्माण और जलनिकासी जैसे काम पर यह राशि खर्च की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है