रैफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

मधुबनीः केंद्र सरकार द्वारा जिले को संवेदनशील क्षेत्र की सूची में लेने को लेकर जिले में चौकसी को बढ़ा दिया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन जमशेदपुर के डिप्टी कमांडेट अनिल कुमार झा, सदर एसडीओ संजय भारती व नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में दंगा विरोधी दस्ते के साथ नगर मुख्यालय में फ्लैग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 4:54 AM

मधुबनीः केंद्र सरकार द्वारा जिले को संवेदनशील क्षेत्र की सूची में लेने को लेकर जिले में चौकसी को बढ़ा दिया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन जमशेदपुर के डिप्टी कमांडेट अनिल कुमार झा, सदर एसडीओ संजय भारती व नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में दंगा विरोधी दस्ते के साथ नगर मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया गया.

डिप्टी कमांडेंट श्री झा ने बताया कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रलय के निर्देश पर जिले में संभावित सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों से परिचित करण के कारण रैफ के जवानों द्वारा उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. सदर डीएसपी डॉ भारती ने बताया कि बेनीपट्टी, बिस्फी, मधुबनी, जयनगर, कलुआही एवं पंडौल प्रखंड के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में रैफ के जवान फ्लैग मार्च करेंगे.

साथ ही इन क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस बलों से भी परिचित होंगे. 106 बटालियन जमशेदपुर के रैपिड एक्शन फोर्स के एक कंपनी जिले में भ्रमण पर निकली है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि भविष्य में कभी भी अगर इन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी तो जीरो रिस्पांस पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान कार्य करने लगेंगे. रैफ के जवान मुख्यालय के भौआड़ा, बड़ी बाजार होते हुए जयनगर एवं कलुआही प्रखंड की ओर रवाना हो गया. 13 दिसंबर को पुलिस केंद्र में रैफ के जवानों द्वारा दंगा नियंत्रण पर अपना प्रत्यक्षण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version