19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के गेट पर दुकान लगने से परेशानी

मधुबनी : मुख्यालय स्थित शिवगंगा उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने दिन भर विभिन्न प्रकार के चलंत दुकान लगने के कारण स्कूल जाने वाले छात्रा एवं शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. नगर थाना से लेकर जलधारी चौक तक सड़क किनारे कई फुटपाथी दुकान लगाती हैं. इसमें सबसे ज्यादा उलेन रेडीमेड कपड़ाें दुकानें हैं. […]

मधुबनी : मुख्यालय स्थित शिवगंगा उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने दिन भर विभिन्न प्रकार के चलंत दुकान लगने के कारण स्कूल जाने वाले छात्रा एवं शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. नगर थाना से लेकर जलधारी चौक तक सड़क किनारे कई फुटपाथी दुकान लगाती हैं. इसमें सबसे ज्यादा उलेन रेडीमेड कपड़ाें दुकानें हैं. सड़क के दोनों ओर दुकान लगने से जहां यातायात पर इसका असर पड़ता है.

वहीं, शिवगंगा बालिका विद्यालय के छात्र व शिक्षक भी इसको लेकर परेशानी होती है. स्कूल की प्राचार्य सुनैना कुमारी ने बताया कि लंच के समय मुख्य गेट पर लगने वाली दुकानों के कारण बच्चे बाहर जाने लगते हैं. बच्चे बाहर नहीं जाये इसको लेकर स्कूल प्रशासन ने गेट पर 10 से चार बजे तक दो आदेश पाल को लगा रखा है.
खुद वह भी स्कूल कैंपस में बैठकर बच्चों पर नजर रखती हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के फिल्ड में बैठ कर वर्ग संचालन भी सहायता होती है. शिक्षक समय से वर्ग में गये या नहीं व किस वर्ग में क्या हो रहा है. वह भी देखते हैं. मंगलवार को स्कूल में गणित शिक्षक प्रमोद कुमार ने अपना योगदान दिया. प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में गणित शिक्षक की कमी भी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ शाहिद परवेज ने बताया है कि स्कूल प्रशासन द्वारा इस तरह का कोई सूचना नहीं दी गयी है, लेकिन स्कूल के गेट के सामने अगर दुकान लगता है तो इसको लेकर नगर थाना व रहिका अंचलाधिकारी को दुकान हटाने का निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे एक भी दुकान नहीं रहेगा. सभी को हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें