सामने आयी प्रशासनिक लापरवाही!
तीन दिन पहले ट्रकों की टक्कर के बाद सड़क के दांयी ओर ही खड़ा छोड़ दिया था ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से ही हुई बस की टक्कर फुलपरास : एनएच-57 पर पुरवारी टोले के समीप बस दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई है. प्रशासन ने यदि लापरवाही नहीं बरती होती तो न तो चार लोगों […]
तीन दिन पहले ट्रकों की टक्कर के बाद सड़क के दांयी ओर ही खड़ा छोड़ दिया था ट्रक को
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से ही हुई बस की टक्कर
फुलपरास : एनएच-57 पर पुरवारी टोले के समीप बस दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई है. प्रशासन ने यदि लापरवाही नहीं बरती होती तो न तो चार लोगों की गुरुवार को हादसे में मौत होती और न ही दर्जनों यात्री आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे होते. दरअसल, पटना से सहरसा जा रही चंद्रलोक ट्रैवल्स की बस सड़क के दाहिने ओर लगे जिस ट्रक से टकरायी वह विगत तीन दिनों से सड़क पर ही खड़ा था.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एनएच-57 सड़क पर पुरवारी टोला में उसी जगह पर धने कोहरे के कारण तीन ट्रक आपस में टकरा गयी थी. इसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा एक ट्रक को सड़क से हटा दिया गया था. जबकि अलकतरा से लदे दो ट्रक को सड़क पर ही छोड़ दिया गया. उसमें भी ट्रक सड़क के दाहिने ओर लगी थी. जिस प्रकार दुर्घटना के बाद एक ट्रक को हटा दिया गया यदि उसी समय अलकतरा लदे ट्रक को सड़क से हटा दिया गया होता या फिर सड़क के बांयी ओर किनारे कर दिया गया होता तो गुरुवार की सुबह शायद इतनी बड़ी हादसा को टाला जा सकता था.
ग्रामीणों ने घायलाें को बस से निकाला
ग्रामीणो ने बताया कि अहले सुबह करीब 3:50 बजे में बस की टक्कर होने से जोर से आवाज हुई. आवाज होते ही लोग समझ गये कि आज फिर कोई बड़ा हादसा हो गया है. आवाज सुनते ही ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौड़े.
घटना स्थल पर पहुंच कर बस यात्रियों को बस से निकाल कर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजना शुरू किया. जानकारी के अनुसार, बस पटना से करीब 9 :30 राम में रवाना हुई थी. बस में जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस में करीब 52 यात्री सवार थे. बस जब पुरवारी टोला के समीप पहुंची, तब घना कुहासा छाया हुआ था.
घने कोहरे की वजह से पूर्व से एनएच-57 सड़क पर खड़े ट्रक को चालक नहीं देख सका. एनएच रहने के कारण बस तेज रफ्तार में थी. अचानक सामने ट्रक खड़ी देख चालक जब तक कुछ समझ पाता. बस का दाहिना भाग खड़े ट्रक को ठोकर मारते हुए निकला. इसमें बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इससे केबिन में बैठे चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं, बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गये. इसमें करीब दस यात्री की हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सनोवर खां भी पूरे बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, एसडीओ कमर आलम, डीएसपी उमेश्वर चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की और स्थानीय ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की है.
तीन दिन पहले ट्रकों की टक्कर के बाद सड़क के दांयी ओर ही खड़ा छोड़ दिया था ट्रक को
Àदुर्घटनाग्रस्त ट्रक से ही हुई बस की टक्कर
फुलपरास :एनएच-57 पर पुरवारी टोले के समीप बस दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई है. प्रशासन ने यदि लापरवाही नहीं बरती होती तो न तो चार लोगों की गुरुवार को हादसे में मौत होती और न ही दर्जनों यात्री आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे होते. दरअसल, पटना से सहरसा जा रही चंद्रलोक ट्रैवल्स की बस सड़क के दाहिने ओर लगे जिस ट्रक से टकरायी वह विगत तीन दिनों से सड़क पर ही खड़ा था.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एनएच-57 सड़क पर पुरवारी टोला में उसी जगह पर धने कोहरे के कारण तीन ट्रक आपस में टकरा गयी थी. इसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा एक ट्रक को सड़क से हटा दिया गया था. जबकि अलकतरा से लदे दो ट्रक को सड़क पर ही छोड़ दिया गया. उसमें भी ट्रक सड़क के दाहिने ओर लगी थी.
जिस प्रकार दुर्घटना के बाद एक ट्रक को हटा दिया गया यदि उसी समय अलकतरा लदे ट्रक को सड़क से हटा दिया गया होता या फिर सड़क के बांयी ओर किनारे कर दिया गया होता तो गुरुवार की सुबह शायद इतनी बड़ी हादसा को टाला जा सकता था.
ग्रामीणों ने घायलाें को बस से निकाला
ग्रामीणो ने बताया कि अहले सुबह करीब 3:50 बजे में बस की टक्कर होने से जोर से आवाज हुई. आवाज होते ही लोग समझ गये कि आज फिर कोई बड़ा हादसा हो गया है. आवाज सुनते ही ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौड़े. घटना स्थल पर पहुंच कर बस यात्रियों को बस से निकाल कर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजना शुरू किया. जानकारी के अनुसार, बस पटना से करीब 9 :30 राम में रवाना हुई थी. बस में जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस में करीब 52 यात्री सवार थे.
बस जब पुरवारी टोला के समीप पहुंची, तब घना कुहासा छाया हुआ था. घने कोहरे की वजह से पूर्व से एनएच-57 सड़क पर खड़े ट्रक को चालक नहीं देख सका. एनएच रहने के कारण बस तेज रफ्तार में थी. अचानक सामने ट्रक खड़ी देख चालक जब तक कुछ समझ पाता. बस का दाहिना भाग खड़े ट्रक को ठोकर मारते हुए निकला. इसमें बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे केबिन में बैठे चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं,
बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गये. इसमें करीब दस यात्री की हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सनोवर खां भी पूरे बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, एसडीओ कमर आलम, डीएसपी उमेश्वर चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की और स्थानीय ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की है.