आंदोलकारी ने जनकपुर में शुरू किया अंतरक्रिया कार्यक्रम

आंदोलकारी ने जनकपुर में शुरू किया अंतरक्रिया कार्यक्रमफोटो:3 परिचय: बाइक जुलूस निकालते मधेसी साहरघाट. नेपाल के जनकपुर स्थित गोपाल धर्मशाला परिसर में अपनी अंदरूनी समस्याओं को दूर कर आंदोलन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अंतरक्रिया कार्यक्रम शुरू किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से हर मधेसी जनता तक संपर्क कर आपसी एकता बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:58 PM

आंदोलकारी ने जनकपुर में शुरू किया अंतरक्रिया कार्यक्रमफोटो:3 परिचय: बाइक जुलूस निकालते मधेसी साहरघाट. नेपाल के जनकपुर स्थित गोपाल धर्मशाला परिसर में अपनी अंदरूनी समस्याओं को दूर कर आंदोलन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अंतरक्रिया कार्यक्रम शुरू किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से हर मधेसी जनता तक संपर्क कर आपसी एकता बनाने की पहल की जायेगी. जिससे नेपाल सरकार को मधेसियों के सामने घुटने टेकने को मजबूर होना पड़े. वहीं जानकारी देते हुए मधेस अधिकार संघर्ष समिति के संयोजक सरोज मिश्रा ने कहा कि नेपाल सरकार द्वारा हम मधेसियों के आंदोलन को किसी तरह दबाने के लिए पुरजोर तरीके से प्रयास चल रहा है. फिर भी गोली, बम, आंसू गैस से हम डरने वाले नहीं है. हमें जितनी प्रताड़ना की जायेगी. उतना ही हम उग्र होंगे. उन्होंने बताया कि अंतरक्रिया कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने हर मधेसी भाई से संपर्क साधेंगे और उन्हें आंदोलन में अपनी सहभागिता देने को अपील करेंगे. बैठक में आंदोलन की अगामी रूप रेखा पर चर्चा करते हुए सशक्त बनाने पर जोर दिया गया. तत्पश्चात जनकपुर के विभिन्न चौक-चौराहे पर अंतरक्रिया कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया गया. मौके पर संयुक्त युवा संघर्ष समिति के संयोजक धरविंदर साह, नेपाल सद्भावना पार्टी के केंद्रीय सदस्य लाल किशोर जी, रवि कुमार शर्मा सहित अन्य आंदोलनकारी मौजूद थे.मतदान की तिथि पर पुनर्विचार की मांग साहरघाट. हरलाखी विधानसभा में 13 फरवरी को होने वाले उप चुनाव में यहां के हजारों हिंदू मतदाता अपना मतदान करने से वंचित रह जायेंगे. क्योंकि 13 फरवरी को ही हिंदू युवा विद्यार्थी सहित सभी हिंदू धर्म के लोग मां सरस्वती पूजनोत्सव कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. साथ ही उसी दिन हिंदू धर्म के लोगों के द्वारा बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया जाता है. जहां गांव गांव मुहल्ले कस्बे से बाबा बैद्यनाथ धाम में लोग 13 फरवरी को लगे रहेंगे. ऐसे में हजारों हिंदू मतदाता उप चुनाव में अपना मतदान करने से वंचित रह जायेंगे. ये बातें भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश मंत्री देवानंद मिश्र सुमन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है और इन्हें इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये निर्णय लेने की आवश्यकता है. अगर चुनाव आयोग राज्य सरकार के दबाब में आकर यह निर्णय लिया है तो हरलाखी क्षेत्र की जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है. इन्होंने आग्रह करते हुये आयोग को एक बार पुन: विचार करने के लिये अपील किया है. मौके पर जिप सदस्य अजय भगत, रामकृपाल सिंह, प्रमोद साह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version