मिरचैया में सीरियल बम धमाका, लोग भयभीत

बासोपट्टी : नेपाल के सिरहा जिले के मिरचैया गांव के पेट्रोल पंप समीप शुक्रवार की देर रात सीरियल बम ब्लास्ट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बम ब्लास्ट की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गयीं. हालांकि बम ब्लास्ट होने से जानमाल की क्षति नहीं हुई. पर नेपाली आंदोलन को देखते हुए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:11 AM

बासोपट्टी : नेपाल के सिरहा जिले के मिरचैया गांव के पेट्रोल पंप समीप शुक्रवार की देर रात सीरियल बम ब्लास्ट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बम ब्लास्ट की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गयीं. हालांकि बम ब्लास्ट होने से जानमाल की क्षति नहीं हुई. पर नेपाली आंदोलन को देखते हुए यह धमाका से लोगों में दहशत है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मिरचैया गांव के समीप के पेट्रोल पंप के समीप पहला धमाका हुआ. इसके पांच से सात मिनट के बाद समीप के खेत में ही दूसरा धमाका हुआ. फिर देखते ही देखते आधे घंटे के बीच में चार धमाके हो गये. इससे लोगों में भय व्याप्त हो गया. सीरियल ब्लास्ट घटना की पुष्टि जिला प्रहरी ने किया है.

Next Article

Exit mobile version