सीमांत सड़कों पर बनेगा स्थायी चेक पोस्ट

मधुबनी : पाल भारत सीमा से हो रहे तस्करी व आपराधिक घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगने वाला है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो भारत नेपाल के रास्ते अब अपराधी प्रवेश नहीं कर सकेंगे और ना ही भारत में आपराधिक घटना को अंजाम देकर नेपाल में शरण ले सकेंगे. दरअसल, जिले के हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:36 AM

मधुबनी : पाल भारत सीमा से हो रहे तस्करी व आपराधिक घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगने वाला है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो भारत नेपाल के रास्ते अब अपराधी प्रवेश नहीं कर सकेंगे और ना ही भारत में आपराधिक घटना को अंजाम देकर नेपाल में शरण ले सकेंगे. दरअसल, जिले के हर उस सड़क मार्ग में स्थायी चेक पोस्ट बनाया जायेगा और वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे, जो सड़क भारत नेपाल सीमा को जोड़ता है.

इसके लिये जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्य निर्देश देते हुए इसमें आने वाले खर्च का ब्योरा बना कर भेजने को कहा है. इसके साथ ही जिले में दूसरे जिला को जोड़ने वाले हर इंट्री प्वाइंट पर भी इसी प्रकार का स्थायी चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. इसे सुरक्षा व्यवस्था के नजरिये से काफी अहम माना जा रहा है.
जिला पदाधिकारी ने बताया है कि नेपाल की खुली सीमा से बराबर तस्करी किये जाने व आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात सामने आती रही है. ऐसे में इस घटना पर अंकुश लगाने के लिये जिले में सुरक्षा को बेहतर बनाना ही एक मात्र विकल्प है. जिला पदाधिकार गिरिवर दयाल सिंह सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक में उक्त आदेश दिया.
इसी प्रकार उन्होंने हरलाखी विधान सभा उप चुनाव को लेकर भी व्यापक रूप से दिशा निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उप चुनाव में आवश्यक सामग्री की मांग करने का निर्देश भी दिया. बैठक में आगामी 21 जनवरी को नगर परिषद के विवाह भवन में मद्द एवं निषे कार्यशाला के आयोजन को ले कई
निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version