शहर में पांच स्थानों पर लगा यूरिन चैंबर

मधुबनी : हर के मुख्य चौराहों पर सोमवार को पांच यूरिन चैंबर लगाये गये. दरअसल, प्रभात खबर के 16 जनवरी के अंक में ” खरीद हुई पर नहीं लगा यूरिन चैंबर” शीर्षक से छपी खबर के बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आयी. शहर के गिलेशन बाजार, शंकर चौक, कोतवाली चौक, ईद मोहम्मद चौक तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:38 AM

मधुबनी : हर के मुख्य चौराहों पर सोमवार को पांच यूरिन चैंबर लगाये गये. दरअसल, प्रभात खबर के 16 जनवरी के अंक में ” खरीद हुई पर नहीं लगा यूरिन चैंबर” शीर्षक से छपी खबर के बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आयी. शहर के गिलेशन बाजार, शंकर चौक, कोतवाली चौक, ईद मोहम्मद चौक तथा स्टेशन चौक के समीप यूरिन चैंबर लगाया गया है.

हालांकि नगर परिषद ने इसे सितंबर माह में ही खरीदारी की थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के कारण इसे अभी तक नहीं लगाया जा सका था. यूरिन चैंबर के लगने से जहां लोगों की परेशानी दूर होगी,

वहीं यूरिन चैंबर के गेट पर लिखा स्लोगन स्वच्छ मधुबनी, सुंदर मधुबनी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है. मौके पर मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि लोग सहयोग दें, नगर परिषद हरेक सुविधा देने के लिए गंभीर है. स्वच्छता के प्रति सजग रह कर ही हम स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब कर सकते हैं.

चार माह पहले हुई थी खरीद
नप शहर में नागरिकों को यूरिन चैंबर की सुविधा दिलाने के लिए सिंतबर माह में पांच यूरिन चैंबर की खरीदारी की गयी थी. जिले चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं लगाया जा सका था. हालांकि एक माह से पहले आचार संहिता हटने के बावजूद इसे शहर में लगाया नहीं जा सका था. फाइबर का बना यूरिन चैंबर एक लाख दस हजार की दर से खरीदारी की गयी थी. जिसे सिंटेक्स कंपनी ने आपूर्ति की है.
यहां लगा चैंबर
शहर में लोगों को मूत्रालय की समस्या को दूर करने के लिए पांच स्थल पर पोर्टेबल यूरिन चैंबर लगाया गया है. इसकी खासियत है कि इसे उठाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. शहर में शंकर चौक, गिलेशन बाजार, ईद मोहम्मद चौक, स्टेशन चौक व कोतवाली चौक पर इसे लगाया गया है.
लोगों को मिलेगी सुविधा
शहर में लोगों को यूरीनल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण इधर उधर भटकना पड़ता था. शहर में इसकी घोर कमी थी. एक आध स्थलों को छोड़कर इसकी व्यवस्था नहीं थी. बाजार में आने जाने वाले लोगों की परेशानी खासकर महिलाओं के परेशानी को देखते हुए सितंबर माह में इसकी खरीदारी की गयी थी. यूरिन चैंबर लग जाने से शहर में आने वाले लोगों को निश्चित रूप से एक बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है.
मुख्य पार्षद ने कहा
नगर परिषद के मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि नगर परिषद नागरिकों को हर नागरिक सुविधा दिलाने के लिए गंभीर है. शहर में स्वच्छता को लेकर कई तरह के योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि पेशाब घर, शौचालय आदि की कमी को देखते हुए तत्काल पांच यूरिन चैंबर लगाये गये हैं. घर-घर शौचालय के निर्माण पर भी काम चल रहा है. शहर में मुख्य जगहों पर भी शौचालय की व्यस्था शीघ्र करने का प्रयास जारी है. मुख्य पार्षद ने शहर के लोगों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ रखने में आप अपना सहयोग दें. हम बेहतर सुविधा दिलाने के लिए अग्रसर हैं. मौके पर पार्षद सुभाष चंद्र मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version