सड़क हादसों में तीन की मौत, दर्जन भर जख्मी

बेनीपट्टी, मधुबनीः बेनीपट्टी-मधुबनी एनएच 52 के अरेड़ विशनपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. बताया जाता है, गुरुवार की देर रात ऑटो व सेंट्रो कार की सीधी टक्कर हुई. सेंट्रो कार मधुबनी से बेनीपट्टी की ओर जा रही थी. दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हुये हैं, जिनमें तीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 4:53 AM

बेनीपट्टी, मधुबनीः बेनीपट्टी-मधुबनी एनएच 52 के अरेड़ विशनपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. बताया जाता है, गुरुवार की देर रात ऑटो व सेंट्रो कार की सीधी टक्कर हुई. सेंट्रो कार मधुबनी से बेनीपट्टी की ओर जा रही थी.

दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हुये हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. इन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है. मृतकों में रानीपुर के सताबन सहनी (55)व उनका बेटा सुबोध सहनी (30) शामिल हैं. बेनीपट्टी थाना के रानीपुर गांव के राजेंद्र सहनी के पुत्र कमलेश सहनी की बरात अरेड़ थाना के बलाइन गांव जा रही थी एक ऑटो पर दर्जन भर बराती सवार थे. अरेड़ बिशनपुर चौक के समीप मधुबनी की ओर से आ रही कार और ऑटो की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो एवं कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के पड़खच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही अरेड़ थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल मौके पर पहुंचा. ऑटो में सवार घायलों को इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी एवं कार मे सवार तीन घायलों को सदर अस्पताल मधुबनी भेजा दिया.

बेनीपट्टी पीएचसी में ही इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के चिकित्सक डॉ एनसी विश्वास व डॉ शंभु नाथ झा ने गंभीर रूप से घायल सुनील सहनी (25), मंटून सहनी (38) , रुदल सहनी (28), फूल कुमार सहनी (30) सहित अन्य सभी (रानीपुर) को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. दाई रानी (45) व एक अन्य युवक का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना के बाद रानीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग जरैल गांव के थे.

Next Article

Exit mobile version