एआइएसएफ ने केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंका
मधुबनी : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका. इस अवसर पर जिला सचिव विकास झा ने कहा कि हैदराबाद के दलित छात्र रोहित बेमुला की आत्महत्या केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को […]
मधुबनी : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका. इस अवसर पर जिला सचिव विकास झा ने कहा कि हैदराबाद के दलित छात्र रोहित बेमुला की आत्महत्या केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. रोहित कुमार, सुजीत कुमार, शंभू सिंह ने कहा कि एआइएसएफ मोदी सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी. बबलू, मनीष, रंजीत, प्रियरंजन, प्रवीण, विनोद आदि ने पुतला दहन में भाग लिया.
वहीं, जन अधिकार छात्र परिषद 22 जनवरी शुक्रवार को दलित छात्र की आत्महत्या के विरोध में स्मृति ईरानी का पुतला दहन करेगी. छात्र परिषद ने कहा कि हैदराबाद के दलित छात्र की आत्महत्या मानव संसाधन विकास मंत्रालय की विफलता है. जानकारी जिला अध्यक्ष शंभू सिंह ने दी है.