मोतीपुर टीम पांच विकेट से विजयी
मधुबन : बिहार विभूति स्व.सीताराम सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मोतीपुर की टीम 14 वे पांच विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबन युवा मोर्चा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में ऑल आउट होकर 165 रन बना सकी. जिसके जवाब में उतरी मोतिपुर की टीम 15 […]
मधुबन : बिहार विभूति स्व.सीताराम सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मोतीपुर की टीम 14 वे पांच विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबन युवा मोर्चा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में ऑल आउट होकर 165 रन बना सकी. जिसके जवाब में उतरी मोतिपुर की टीम 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया.
शनिवार को खेले गये मैच का उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार ने फीता काट कर किया.मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबन युवा मोर्चा के संचालक राणा रंजीत ने राजा कुमार को बेहतर बल्लेबाजी 80 रन के लिए दिया. माैके पर एंपायर बी होदा,अनीस के साथ विवेक मिश्रा,अमित कुमार,अरविन्द,परमहंस,मो.जावेद आदि उपस्थित थे.