बनेंगे नौ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर

मधुबनीः जिले में नौ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनेंगे. आरडीडी हेल्थ दरभंगा प्रमंडल डॉ रामेश्वर साफी ने सदर अस्पताल परिसर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लौकही, खुटौना, लदनियां, बाबूबरही, राजनगर, बासोपट्टी, हरलाखी, मधवापुर और बिस्फी में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण होगा. यह दो मंजिला भवन होगा. निचली तल पर ओटी, ओपीडी, लेबर रूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 2:36 AM

मधुबनीः जिले में नौ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनेंगे. आरडीडी हेल्थ दरभंगा प्रमंडल डॉ रामेश्वर साफी ने सदर अस्पताल परिसर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लौकही, खुटौना, लदनियां, बाबूबरही, राजनगर, बासोपट्टी, हरलाखी, मधवापुर और बिस्फी में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण होगा. यह दो मंजिला भवन होगा. निचली तल पर ओटी, ओपीडी, लेबर रूम रहेगा. वहीं दो मंजिला पर 30 बेड का वार्ड होगा. 22 करोड़ 50 लाख की लागत से सभी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनेंगे. प्रति कम्युनिटी हेल्थ सेंटर 2 करोड़ 50 लाख की लागत से सभी . कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनेंगे. प्रति कम्युनिटी हेल्थ सेंटर 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनेंगे.

डॉ साफी ने बताया कि बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा इसका निर्माण कराया जायेगा. इस मौके पर बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश्वर झा भी उपस्थित थे. पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग के सहायक अभियंता राजेश कुमार भी मौजूद थे. एक साल में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होने की बात बतायी गयी. पीडब्लयूडी बिल्डिंग के सहायक अभियंता ने बताया कि सदर अस्पताल में लेबर रूम का जीर्णोद्धार कार्य भी शीघ्र पूरा हो जायेगा. वहीं उपाधीक्षक आवास के सामने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के भवन का निर्माण कार्य शुरू है.

साथी ही बगल में एएनएम आवास का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. पर सिविल सजर्न कार्यालय सह आवास का दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. पिछले लगभग तीन चार साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था जो वर्तमान में बंद है. पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग के सहायक अभियंता ने बताया कि पुनरीक्षित प्राक्कलन बना कर दे दिया गया है. सदर अस्पताल परिसर में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट का भवन भी पूरी तरह बन कर तैयार नहीं हो सका है. सदर अस्पताल के विभिन्न भवनों की रंगाई पोताई का काम भी चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version