शुरू करें परीक्षार्थियों का निबंधन: डीपीओ
मधुबनी : वाट्सन स्कूल परिसर में जिले के टोला सेवकों और तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंयसेवकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 31 जनवरी 2016 को होने वाली महापरीक्षा की तैयारी के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये. इस अवसर पर डीपीओ साक्षरता रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि अक्षर आंचल योजना की परीक्षा तीन घंटे […]
मधुबनी : वाट्सन स्कूल परिसर में जिले के टोला सेवकों और तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंयसेवकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 31 जनवरी 2016 को होने वाली महापरीक्षा की तैयारी के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये. इस अवसर पर डीपीओ साक्षरता रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि अक्षर आंचल योजना की परीक्षा तीन घंटे की होगी. इसमें पढ़ना,लिखना और गणित विषय की परीक्षा होगी. कुल 150 अंकी की परीक्षा होगी. किसी भी परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका जमा किये बिना परीक्षा केंन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.