युवक की पिटाई के विरोध में जाम
खुटौना : ललमनियां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती धनुषी गांव में रविवार की शाम एसएसबी जवानों द्वारा कथित रुप से गांव के एक युवक की पिटाई के विरोध में ग्रामवासियों ने एनएच 104 को जामकर यातायात को अवरूद्ध कर दिया. जाम पूरे दिन जारी रहा. क्या है मामला जामकर्ताओं के अनुसार सीमा पर नेपाली क्षेत्र के […]
खुटौना : ललमनियां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती धनुषी गांव में रविवार की शाम एसएसबी जवानों द्वारा कथित रुप से गांव के एक युवक की पिटाई के विरोध में ग्रामवासियों ने एनएच 104 को जामकर यातायात को अवरूद्ध कर दिया. जाम पूरे दिन जारी रहा.
क्या है मामला
जामकर्ताओं के अनुसार सीमा पर नेपाली क्षेत्र के गांव भगवतीपुर से धनुषी गांव के कुछ युवक क्रिकेट खेलकर बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे. बताया गया कि इनमें से 19 वर्षीय धीरज कुमार सिंह की बाइक में पेट्रोल लगभग खत्म हो चुका था और वह स्पीड बढ़ाकर घर पहुंचने के जल्दी में था. बताया गया कि सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा रूकने का इशारा किये जाने पर वह भारतीय क्षेत्र के थोड़ा अंदर जाकर रूका.
इस बात पर धीरज कुमार सिंह की एसएसबी धनुषी कैंप इंचार्ज आलोक प्रसाद से बहस हो गई. जामकर्ता ग्रामीणों के अनुसार कैंप प्रभारी आलोक प्रसाद ने फोन करके कैंप से दूसरे जवानों को बुला लिया और सभी ने मिलकर उक्त युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली. युवक का सिर फट गया तथा चेहरे एवं अन्य भागों में भी चोट लगी. घटना की खबर पाकर जहां ललमनियां थानाध्यक्ष उक्त स्थल पर पहुंचे वहीं घायल युवक की मां सीपनली देवी ग्रामीणों के सहयोग से पिटाई से लहुलहुआन अपने बेटे को खुटौना ले आई तथा रात 9 बजे पीएचसी में भर्ती करा दिया.
जाम में शामिल सीपली देवी के अनुसार एसएसबी जवानों ने उन्हें भी नहीं बख्शा तथा वह भी चोटिल हो गयी. जाम कर रहे ग्रामीण धनुषी कैंप पर प्रभारी आलोक प्रसाद तथा एसएसबी जवानों के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसएसबी वाले धनुषी कैंप के सामने से गुजर रही सड़क से नाजायज रकम लेकर ट्रकों तथा ट्रैक्टरों के जरिए अनाज व सामान की अवैध आवाजाही की छुट देते हैं किंतु ग्रामीणों के साथ अमानवीय ढ़ंग से और बेरहमी ढ़ंग से पेश आतें हैं. इधर युवक के पिटाई की घटना के बाबत धनुषी एसएसबी कैंप के प्रभारी आलोक प्रसाद के अनुसार शाम के अंधेरे में उक्त युवक बाईक पर सवार होकर तेजी से धनुषी गांव की ओर जा रहा था.
सीमा पर तैनात जवानों द्वारा रूकने को कहे जाने पर वह आगे जाकर रूका और जवानों को गाली देने के साथ अभद्र व्यवहार भी करने लगा. प्रभारी के अनुसार जवानों ने तो उक्त युवक को छुआ तक नहीं और शराब के नशे में चूर रहने के कारण मुंह के बल जमीन पर जा गिरा जिससे उसका सिर फट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचसी में भर्ती घायल युवक का खुटौना पुलिस द्वारा फर्द बयान लिया जा चुका है ,किंतु इसके आधार पर ललमनियां थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.