हरलाखी विस उपचुनाव : मो. शब्बीर होंगे महागंठबंधन के उम्मीदवार

मधुबनी :बिहारविधानसभा चुनाव मेंमहागंठबंधनको मिली जीत के बाद हरलाखी विस सीट पर होने वाले उपचुनाव को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.इसीके मद्देनजर एनडीए और महागंठबंधन के प्रमुख नेता इस सीटपर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. हरलाखी विस उपचुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 2:10 PM

मधुबनी :बिहारविधानसभा चुनाव मेंमहागंठबंधनको मिली जीत के बाद हरलाखी विस सीट पर होने वाले उपचुनाव को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.इसीके मद्देनजर एनडीए और महागंठबंधन के प्रमुख नेता इस सीटपर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. हरलाखी विस उपचुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है.महागंठबंधनकी ओर से इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर होंगे. वहीं एनडीए की ओर से रालोसपा ने वंसत कुशवाहा के बेटे सुधांशु शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि हरलाखी सीट से महागंठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार केसात निश्चय को लेकर जनता के बीच जाएंगे. वहीं, इससे पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने कहाथा कि हरलाखी उपचुनाव महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को पूरा भरोसा है कि जिस तरह राज्य की जनता ने हमें बहुमत दिया है उसी तरह हरलाखी की सीट पर भी महागंठबंधन का प्रत्याशी विजयी होगा.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हरलाखी उपचुनाव को लेकर बहुत जल्द ही महागंठबंधन के लोग फैसला ले लेंगे. मालूम हो कि रालोसपा के विधायक वसंत प्रसाद के निधन के बाद हरलाखी की सीट रिक्त हो गयी थी. इस सीट पर फरवरी में उपचुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version