चिरंजीवी उर्फ जेनिस के हत्यारों को भेजा गया जेल
मधवापुर : नेपाल के महोत्तरी जिले के भटोलिया वार्ड संख्या-2 के रविंद्र महासेठ के आठ वर्षीय पुत्र चिरंजीवी उर्फ जेनिस हत्याकांड में संलग्न तीन लोगों को अदालत में सुनवाई के बाद जलेश्वर जेल भेज दिया गया है. मधेस आंदोलन के दौरान बहुचर्चित इस हत्याकांड के बाद स्थानीय समाज में भय का माहौल व्याप्त हो गया […]
मधवापुर : नेपाल के महोत्तरी जिले के भटोलिया वार्ड संख्या-2 के रविंद्र महासेठ के आठ वर्षीय पुत्र चिरंजीवी उर्फ जेनिस हत्याकांड में संलग्न तीन लोगों को अदालत में सुनवाई के बाद जलेश्वर जेल भेज दिया गया है. मधेस आंदोलन के दौरान बहुचर्चित इस हत्याकांड के बाद स्थानीय समाज में भय का माहौल व्याप्त हो गया था. इस क्रम में जांच पूरी करने के बाद सोमवार को जिला पुलिस ने इन तीनों आरोपियों भटौलिया गांव के वार्ड संख्या 3 के अनीस कुमार साह उर्फ गोला (18), वार्ड संख्या 1 के सुधीर कुमार साह (21) एवं वार्ड संख्या 1 के शाबिर अंसारी उर्फ सुखरा (18) को सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया गया.
जहां सुनवाई के बाद न्यायालय ने इन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. जिसके बाद उक्त तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि अपहरणकर्ताओं ने बीतें 10 जनवरी की शाम चिरंजीवी उर्फ जेनिस की अपहरण बाद फिरौती नहीं मिलने के कारण उसी दिन बगल के एकडारा गांव के वार्ड संख्या 7 के एक खेत में ले जाकर नाक-मुंह-गला दबाकर हत्या कर दी थी. इधर आरोपियों को जेल भेजने से चिरंजीवी के परिवार सहित उसके समाज के लोगों ने न्यायपालिका के प्रति आभार प्रकट किया है.