आयकर कार्यालय का निरीक्षण

मधुबनी : संयुक्त आयकर आयुक्त ,मुजफ्फरपुर मो. शादाब अहमद ने आयकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिले के आयकर अधिवक्ता एवं चार्टड अकाउंटेट के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस से वार्ता करते मो. अहमद ने बताया कि जिला आयकर कार्यालय के अधिकारियों को सभी ईंट भट्टा, दुकानदान, छड़ सीमेंट बालू के व्यापारियों, कोचिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:31 AM

मधुबनी : संयुक्त आयकर आयुक्त ,मुजफ्फरपुर मो. शादाब अहमद ने आयकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिले के आयकर अधिवक्ता एवं चार्टड अकाउंटेट के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस से वार्ता करते मो. अहमद ने बताया कि जिला आयकर कार्यालय के अधिकारियों को सभी ईंट भट्टा, दुकानदान, छड़ सीमेंट बालू के व्यापारियों, कोचिंग इन्सट्रीच्यूट सहित किराना व्यवसायियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिले के सभी ब्लॉक एवं कस्बे के उन व्यापारियों की सूची भी तैयार करने को कहा गया है जो आयकर विवरणी दाखिल नहीं करते है.

सभी उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आमदनी ढ़ाई लाख से ऊपर है, उन्हें आयकर विवरणी दाखिल करना अनिवार्य है. उन्होंने ऐसे लोगों से ऑनालाईन आयकर विवरणी दाखिल करने को कहा है. आयकर विवरणी दाखिल करना आयकर दाता के हित में होता है. जिनसे उनका स्वयं का पूंजी बनता है.

संयुक्त आयुक्त मो. शादाब ने कहा कि ऐसे चिकित्सक, अभियंता या ठेकेदार की सूची भी बनवाई जा रही है जो अपना इनकॉम टैक्स रिर्टन दाखिल नहीं कर रहे है. अथवा कम इनकॉम रिर्टन में दिखा रहे है. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में आयकर रिर्टन भरना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी है जिसकी आमदनी सालाना ढ़ाई लाख या उससे अधिक है. उन्होंने कहा कि साल में मात्र 5 हजार रूपया आयकर रिर्टन में भरकर कोई भी व्यक्ति साढ़े चार लाख रूपये पूंजी का निर्माण कर सकता है. यही पूंजी निर्माण व्यापार में सहायक होता है.
इनकॉम टैक्स का रिर्टन भरकर समाज में गौरव व राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर से आयकर रिर्टन दाखिल नहीं करने वालों के विरूद्ध सर्वे कर रहा है. एवं नोटिस जारी किया जाएगा. प्रेस वार्ता में आयकर अधिकारी एचकेएल दास भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version