बाल मजदूरी रोकने को कार्यशाला

मधुबनीः ग्राम विकास परिषद रांटी मधुबनी एवं कारीहास स्वीटजरलैंड के सहयोग से बाल श्रम, बाल व्यापार को समुदाय सशक्तीकरण के द्वारा उन्मूलन करना एवं स्वयं सेवी संगठन मीडिया व सरकारी तंत्र के साथ नेटवर्किग कार्यक्रम के तहत समूह के पदाधिकारियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. सचिव षष्ठीनाथ झा ने प्रशिक्षण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:56 AM

मधुबनीः ग्राम विकास परिषद रांटी मधुबनी एवं कारीहास स्वीटजरलैंड के सहयोग से बाल श्रम, बाल व्यापार को समुदाय सशक्तीकरण के द्वारा उन्मूलन करना एवं स्वयं सेवी संगठन मीडिया व सरकारी तंत्र के साथ नेटवर्किग कार्यक्रम के तहत समूह के पदाधिकारियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ.

सचिव षष्ठीनाथ झा ने प्रशिक्षण में समूह के पदाधिकारी, सचिव, अध्यक्ष व कोषाध्यक्षों को समूह के उद्देश्य इसके संचालन की प्रक्रिया एवं समूह की भूमिका पर विचार देते हुए कहा कि बाल मजदूरी बाल व्यापार व ड्रॉप आउट की रोक थाम के लिये सभी को एक जूट होकर काम करना चाहिए. प्रशिक्षण में भाग ले रहे लोगों से सचिव ने कहा कि सभी लोग अपने टोले गांव व पंचायत में बाल मजदूरी बाल व्यापार, बाल विवाह, गुमशुदा के खिलाफ अभियान चलायें.

बाल मजदूर के बारे में पता चलने पर नजदीकी थाना को सूचित करें. उक्त प्रशिक्षण में रूक्मिणी देवी, मंजू देवी, शांति देवी, गीता देवी, कुंती देवी, सुलेखा देवी, प्रमिला देवी, शोभा देवी, गनोरी देवी, मोमनी देवी उर्मिला देवी सहित दर्जनों सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया.

Next Article

Exit mobile version