आग से हजारों की क्षति

मधुबनी : नगर थाना के लक्ष्मी सागर भौआड़ा में शनिवार दिन में एक मकान में लगी आग में दो कमरा जलकर राख हो गया.घर के नजदीक रखे भूसे के ढ़ेर में आग लग जाने से भूसा का ढ़ेर जलकर राख हो गया. लक्ष्मी सागर भौआड़ा के विष्णु यादव के घर में लगी आग से मोहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 7:07 AM

मधुबनी : नगर थाना के लक्ष्मी सागर भौआड़ा में शनिवार दिन में एक मकान में लगी आग में दो कमरा जलकर राख हो गया.घर के नजदीक रखे भूसे के ढ़ेर में आग लग जाने से भूसा का ढ़ेर जलकर राख हो गया. लक्ष्मी सागर भौआड़ा के विष्णु यादव के घर में लगी आग से मोहल्ला में अफरातफरी मच गई. मुहल्ले के लोग वसंत पंचमी होने के कारण सरस्वती पूजा में लगे हुये थे. इसी दौरान आग लगने का शोर सुनाई देने लगा. आसपास लगे पूजा पंडालों से लोग विष्णु यादव के घर की ओर दौड़े.

लोगों ने बाल्टी से पानी देकर आग बुझाना शुरू कर दिया. किसी ने नगर थाना को सूचना देकर फायर ब्रिगेड भेजने की बात नगर थानाध्यक्ष को फोन किया. फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंचे आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते विष्णु यादव के घर के दो कमरों मे रखे सामान व घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंचा और बचे हुए आग को बुझाने की कार्य किया.

विष्णुदेव यादव ने बताया कि वो नजदीक के ही एक पूजा पंडाल में था इस दौरान उन्हें घर में आग लगने की सूचना मिली जब तक आग को बुझाया जाता तब घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था. उन्होंने लगभग 50 हजार रूपये तक क्षति होने की बात बताया. आग बुझाने में स्थानीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version